(Defrail Technologies IPO/ Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Defrail Technologies SME IPO कमजोर बाजार के बीच भी जोरदार प्रदर्शन करता नजर आया। 19 जनवरी को कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 95 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके 74 रुपये के इश्यू प्राइस से लगभग 28% ज्यादा है। लिस्टिंग के बाद भी तेजी जारी रही और शेयर 99.75 रुपये के अपर सर्किट तक पहुंच गया। कुल मिलाकर निवेशकों को पहले दिन ही लगभग 35% का फायदा हुआ। खास बात यह रही कि यह सब उस समय हुआ जब सेंसेक्स करीब 1% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।
डेफ्रेल टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग ने ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को भी पीछे छोड़ दिया। सुबह GMP करीब 23% प्रीमियम का संकेत दे रहा था, लेकिन स्टॉक ने इससे बेहतर प्रदर्शन किया। इससे स्पष्ट होता है कि निवेशकों का भरोसा कंपनी पर मजबूत है। SME सेगमेंट में अक्सर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, लेकिन इस कंपनी की एंट्री ने दिखा दिया कि अच्छी फंडामेंटल वाली कंपनियां बाजार के मूड को भी बदल सकती है।
IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू था, जिसमें कंपनी ने 18.60 लाख शेयर जारी कर 13.77 करोड़ रुपये जुटाए। इस IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह कुल मिलाकर 106 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 101 गुना, जबकि NII कैटेगरी 161 गुना सब्सक्राइब हुई। IPO 9 जनवरी को खुला और 13 जनवरी को बंद हुआ, जबकि 14 जनवरी को अलॉटमेंट फाइनल हुआ। मजबूत सब्सक्रिप्शन और शानदार लिस्टिंग ने डेफ्रेल टेक्नोलॉजीज को SME स्पेस का नया स्टार बना दिया।
डेफ्रेल टेक्नोलॉजीज रबर पार्ट्स और कंपोनेंट्स बनाती है, जैसे रबर होज, असेंबली, रबर प्रोफाइल्स, बीडिंग्स और मोल्डेड पार्ट्स। इसके प्रोडक्ट्स ऑटोमोबाइल, रेलवे और डिफेंस सेक्टर में इस्तेमाल होते हैं। कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में भी तेजी आई है, FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 0.72 करोड़ रुपये था, जो FY25 में बढ़कर 62.21 करोड़ रुपये हो गया। मुनाफा 0.11 करोड़ रुपये से बढ़कर 3.42 करोड़ रुपये हुआ। सितंबर 2025 तक कंपनी ने 39.08 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 1.51 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।