Defrail Technologies IPO: बाजार में आते ही मच गया तहलका! इस IPO पर लगी खरीदारी की होड़, पहले ही दिन निवेशक हो गए मालामाल!

Defrail Technologies IPO: लिस्टिंग के बाद भी IPO के शेयर में तेजी जारी रही और यह 99.75 रुपये के अपर सर्किट तक पहुंच गया। इसके चलते निवेशकों को कुल मिलाकर लगभग 35% का फायदा हुआ। सबसे खास बात यह रही कि स्टॉक ने उड़ान उसी समय भरी, जब बाजार में चरम पर था।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 04:30 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 04:54 PM IST

(Defrail Technologies IPO/ Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • IPO ने पहले दिन ही 35% तक का रिटर्न दिया
  • लिस्टिंग पर शेयर ₹95 से ₹99.75 तक पहुँचा
  • कंपनी ने IPO से ₹13.77 करोड़ जुटाए

नई दिल्ली: Defrail Technologies SME IPO कमजोर बाजार के बीच भी जोरदार प्रदर्शन करता नजर आया। 19 जनवरी को कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 95 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके 74 रुपये के इश्यू प्राइस से लगभग 28% ज्यादा है। लिस्टिंग के बाद भी तेजी जारी रही और शेयर 99.75 रुपये के अपर सर्किट तक पहुंच गया। कुल मिलाकर निवेशकों को पहले दिन ही लगभग 35% का फायदा हुआ। खास बात यह रही कि यह सब उस समय हुआ जब सेंसेक्स करीब 1% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (Gray Market Premium)

डेफ्रेल टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग ने ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को भी पीछे छोड़ दिया। सुबह GMP करीब 23% प्रीमियम का संकेत दे रहा था, लेकिन स्टॉक ने इससे बेहतर प्रदर्शन किया। इससे स्पष्ट होता है कि निवेशकों का भरोसा कंपनी पर मजबूत है। SME सेगमेंट में अक्सर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, लेकिन इस कंपनी की एंट्री ने दिखा दिया कि अच्छी फंडामेंटल वाली कंपनियां बाजार के मूड को भी बदल सकती है।

IPO डिटेल्स और सब्सक्रिप्शन (IPO Details and Subscription)

IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू था, जिसमें कंपनी ने 18.60 लाख शेयर जारी कर 13.77 करोड़ रुपये जुटाए। इस IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह कुल मिलाकर 106 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 101 गुना, जबकि NII कैटेगरी 161 गुना सब्सक्राइब हुई। IPO 9 जनवरी को खुला और 13 जनवरी को बंद हुआ, जबकि 14 जनवरी को अलॉटमेंट फाइनल हुआ। मजबूत सब्सक्रिप्शन और शानदार लिस्टिंग ने डेफ्रेल टेक्नोलॉजीज को SME स्पेस का नया स्टार बना दिया।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन (Company’s Financial Performance)

डेफ्रेल टेक्नोलॉजीज रबर पार्ट्स और कंपोनेंट्स बनाती है, जैसे रबर होज, असेंबली, रबर प्रोफाइल्स, बीडिंग्स और मोल्डेड पार्ट्स। इसके प्रोडक्ट्स ऑटोमोबाइल, रेलवे और डिफेंस सेक्टर में इस्तेमाल होते हैं। कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में भी तेजी आई है, FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 0.72 करोड़ रुपये था, जो FY25 में बढ़कर 62.21 करोड़ रुपये हो गया। मुनाफा 0.11 करोड़ रुपये से बढ़कर 3.42 करोड़ रुपये हुआ। सितंबर 2025 तक कंपनी ने 39.08 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 1.51 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

डेफ्रेल टेक्नोलॉजीज IPO कब लिस्ट हुआ और शेयर का इश्यू प्राइस क्या था?

IPO 19 जनवरी को ₹74 के इश्यू प्राइस पर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ।

लिस्टिंग के दिन शेयर ने कितना उछाल दिखाया?

पहले दिन शेयर ₹95 पर लिस्ट हुआ और ₹99.75 के अपर सर्किट तक पहुंचकर निवेशकों को लगभग 35% का फायदा दिया।

IPO कितने शेयर और कितने पैसे जुटाने के लिए जारी किया गया था?

IPO में 18.60 लाख शेयर जारी किए गए, जिससे कंपनी ने ₹13.77 करोड़ जुटाए।

IPO का सब्सक्रिप्शन कैसा रहा?

IPO कुल 106 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 101 गुना, जबकि NII कैटेगरी 161 गुना सब्सक्राइब हुई।