HAL Share Price: 6000 रुपये की ओर दौड़ रहा महारत्न कंपनी का ये स्टॉक, निवेशकों को मिल सकता है दमदार रिटर्न!

HAL Share Price: 6000 रुपये की ओर दौड़ रहा महारत्न कंपनी का ये स्टॉक, निवेशकों को मिल सकता है दमदार रिटर्न!

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 03:52 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 03:52 PM IST

(HAL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • HAL का शेयर 4 महीने में 45% उछला, ट्रेडिंग भाव ₹5,006
  • JP Morgan ने शेयर पर ₹6,105 का टारगेट दिया - 22% अपसाइड की संभावना
  • 5 साल में 950% और 3 साल में 472% का रिटर्न दे चुका है HAL

HAL Share Price: मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर BSE पर 5,006 रुपये के स्तर पर ट्रेड करते हुए नजर आए। वहीं, बीते चार महीनों में HAL के स्टॉक में करीब 45% की जबरदस्त बढ़त देखी गई है। कंपनी की मजबूत स्थिति और डिफेंस सेक्टर में इसकी पकड़ को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट इसके शेयर पर काफी बुलिश रुख अपनाएं हैं।

जेपी मॉर्गन का बुलिश कॉल

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने HAL को ओवरवेट रेटिंग देते हुए इस शेयर का टारगेट प्राइस 6105 रुपये तय किया है। जो वर्तमान मूल्य से यह 22% अपसाइड को दर्शाता है। एक्सपर्ट की रिपोर्ट के अनुसार HAL की प्रगति स्थिर और ठोस है और इसे मजबूत ऑर्डर बुक व आने वाली डिफेंस प्रोजेक्ट्स की सपोर्ट मिल रही है। विशेष रुप से AMCA टेंडर की प्रगति पर ब्रोकरेज की खास नजर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, HAL पर कवरेज करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से 16 ने BUY, 3 ने HOLD और केवल 2 ने SELL की सिफारिश दी है।

बीते 5 सालों में 950% का रिटर्न

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 10 जुलाई 2020 को HAL का शेयर केवल 471.05 रुपये पर था, जो अब 5,006 रुपये तक पहुंच गया है। यानी 5 सालों में शेयर ने 950% से अधिक की तेजी दिखाई है। पिछले 4 सालों में करीब 790% की छलांग लगाई और 3 सालों में लगभग 472% की तेजी दर्ज की गई है। वहीं, शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5,674.75 रुपये और लो लेवल 3,046.05 रुपये रहा है, जो इसकी असाधारण रेंज को दर्शाता है।

शेयर का भी बंटवारा भी हो चुका

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने सितंबर 2023 में अपने निवेशकों को और आकर्षित करने के लिए अपने शेयर को स्टॉक स्प्लिट (बंटवारा) किया था। इस प्रक्रिया में कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू के शेयर को 5-5 रुपये के दो हिस्सों में बांटा था। इससे शेयर की उपलब्धता बढ़ने से निवेशकों की भागीदारी में बढ़ोतरी देखने को मिली। फिलहाल, कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 28.36% है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

अभी HAL का शेयर किस रेट पर ट्रेड कर रहा है?

8 जुलाई 2025 को HAL का शेयर BSE पर ₹5,006 के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

ब्रोकरेज हाउस JP Morgan ने HAL के लिए क्या टारगेट दिया है?

JP Morgan ने HAL के लिए ₹6,105 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 22% ऊपर है।

HAL ने शेयर स्प्लिट कब किया था और कैसे?

सितंबर 2023 में HAL ने ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को दो शेयरों में बांटकर ₹5-₹5 फेस वैल्यू कर दिया।

HAL के शेयर पर एनालिस्ट्स की क्या राय है?

HAL को 21 में से 16 एनालिस्ट्स ने "Buy", 3 ने "Hold" और सिर्फ 2 ने "Sell" रेटिंग दी है।