(HDFC Bank Share, Image Credit: Meta AI)
HDFC Bank Share: एचडीएफसी बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2026) के लिए अपने बिजनेस आंकड़े जारी किए हैं, जो काफी मजबूत दिखाई दे रहे हैं। बैंक ने बताया कि अप्रैल से जून के बीच उसके ग्रॉस एडवांसेज में वार्षिक आधार पर 6.7% की तेजी दर्ज की गई है। इसके साथ ही डिपॉजिट्स में भी 16.4% की जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद 4 जुलाई को HDFC बैंक के शेयरों में लगभग 0.5% की तेजी आई।
बैंक के अनुसार, जून तिमाही के आखिर में उसका ग्रॉस एडवांसेज बढ़कर 2.6 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 2.4 लाख करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर देखें तो यह ग्रोथ करीब 0.4% की रही।
बैंक की जमा राशि यानी डिपॉजिट्स में भी शानदार उछाल देखा गया है। जून 2026 के आखिरी तक कुल डिपॉजिट्स का आंकड़ा 2.6 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 2.2 लाख करोड़ रुपये था। वहीं, मार्च 2026 की तुलना में इसमें 5.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
HDFC बैंक का CASA डिपॉजिट यानी करेंट और सेविंग अकाउंट भी जबरदस्त रफ्तार से बढ़ा। साल-दर-साल आधार पर औसत CASA डिपॉजिट में 6.1% की वृद्धि हुई और यह आंकड़ा 8.6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। तिमाही आधार पर इसमें 3.8% की बढ़त रही। जून तिमाही के अंत में कुल CASA डिपॉजिट बढ़कर 9.37 लाख करोड़ रुपये हो गया, जिसमें सालाना आधार पर 8.5% और तिमाही आधार पर 0.8% की ग्रोथ रही। बैंक ने यह भी बताया कि जून तिमाही में उसने करीब 3,300 करोड़ रुपये के लोन सेक्योरटाइज/असाइन किए हैं, जिसे एक रणनीतिक फैसला माना जा रहा है।
मार्केट एक्सपर्ट्स अब भी HDFC Bank को लेकर पॉजिटिव रूख अपनाए हुए हैं। बैंक को ट्रैक करने वाले 49 एनालिस्ट्स में से 45 ने इसे ‘Buy’ की सलाह दी है, वहीं 4 ने ‘Hold’ की रेटिंग दी है। जबकि ‘Sell’ की सिफारिश किसी ने नहीं दी है।
शुक्रवार सुबह करीब 9:20 बजे HDFC बैंक का शेयर 0.55% की तेजी के साथ 1,990.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था। हालांकि दोपहर 12:40 बजे तक यह थोड़ी गिरावट के साथ 1,981.90 रुपये तक आ गया। इस साल अब तक बैंक के स्टॉक्स में लगभग 12% की तेजी देखने को मिली है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।