(HUL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
HUL Share Price: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के स्टॉक्स में आने वाले दिनों में 34% तक की उछाल देखी जा सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कंपनी के लिए 3,055 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जिससे HUL के शेयरों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में HUL का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3.35% घटकर 2,475 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 2,561 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ पॉजिटिव रही। तिमाही रेवेन्यू 2.68% बढ़कर 15,416 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 15,013 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के लिहाज से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) बढ़कर 20.5 फीसदी और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (RoCE) बढ़कर 28.7 फीसदी हो गया है। वहीं, HUL ने डिजिटल एडवर्टाइजिंग और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) चैनलों में अपने निवेश को बढ़ाया है। अब डिजिटल प्रचार-प्रसार पर कंपनी का खर्च कुल विज्ञापन बजट का करीब 40 फीसदी हो गया है।
नुवामा के मुताबिक, HUL ने टोटल एड्रेसेबल मार्केट बढ़ाने की रणनीति के तहत अपने पेरेंट ब्रांड्स से प्रीमियम ग्लोबल प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिससे शहरी ग्राहक बेस को टारगेट किया गया है। साथ ही ग्रामीण और बजट-फ्रेंडली उपभोक्ताओं के लिए कंपनी ने 99 रुपये में रिन लिक्विड और 2 रुपये में ब्रू कॉफी सैशे जैसे लो-यूनिट प्राइसिंग प्रोडक्ट उतारे हैं, जिससे बाजारों में उसकी पकड़ और मजबूत हुई है।
बुधवार 25 जून को 25 जून को बीएसई पर HUL का शेयर 0.67% की बढ़त के साथ 2,278.05 रुपये पर बंद हुआ। वहीं ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने HUL के लिए 3,055 रुपये को लक्ष्य रखा है। इस हिसाब से 34% संभावित अपसाइड रिटर्न की उम्मीद है। उन्होंने शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। HUL का शेयर दिन के दौरान 2,290.65 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंचा था। हालांकि, पिछले दो हफ्तों में शेयर में लगभग 4% की गिरावट देखी गई है। कंपनी का मार्केट कैप इस समय लगभग 5.34 लाख करोड़ रुपये है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।