Stock Market 26 June: गिफ्ट निफ्टी दे रहा है बुलिश संकेत, क्या आज गुलजार होगा घरेलू शेयर बाजार? जानें मार्केट का हाल…
Stock Market 26 June: गिफ्ट निफ्टी दे रहा है बुलिश संकेत, क्या आज गुलजार होगा घरेलू शेयर बाजार? जानें मार्केट का हाल...
(Stock Market 26 June, Image Credit: IBC24 News Customize)
- निफ्टी 200 अंकों की बढ़त के साथ 25,244.75 पर बंद हुआ।
- ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में मिक्स ट्रेड।
- विशेषज्ञों के मुताबिक निफ्टी 25,750 की ओर बढ़ सकता है।
Stock Market 26 June: कुछ दिनों से बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला हैं। जून सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन गिफ्ट निफ्टी की मजबूती ने शुरुआती संकेतों को और मजबूत किया है। हालांकि एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है, लेकिन अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के बावजूद टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी NVIDIA के जबरदस्त प्रदर्शन ने नैस्डैक को हरे निशान में बंद करने में मदद की और इसका शेयर अब तक की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।
- Zomato Share Price: Zomato में फिर लौटी रफ्तार! जानिए क्यों टॉप ब्रोकरेज दे रहे हैं इसे BUY रेटिंग?…
बाजार में सौदों की हलचल
इसी बीच ब्लॉक डील विंडो में आज PB फिनटेक में करीब 900 करोड़ रुपये के बड़े लेनदेन की उम्मीद जताई है। इससे स्टॉक में उतार-चढ़ाव तेज हो सकता है।
एक्सपर्ट्स की राय
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख का कहना है कि निवेशकों की नजर आज अमेरिका की पहली तिमाही के GDP आंकड़ों पर टिकी रहेगी। घरेलू मोर्चे पर फाइनेंशियल सेक्टर प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा, वहीं मानसून से जुड़े सेक्टरों में भी हलचल बढ़ सकती है। मजबूत IPO पाइपलाइन और बढ़ती मार्केट एक्टिविटी के कारण से कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनियों को फायदा मिल सकता है। साथ ही वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव में कमी और घरेलू पॉजिटिव संकेतों की वजह से घरेलू बाजार में मजबूती रहने की उम्मीद है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे के मुताबिक, निफ्टी ने मजबूती के साथ शुरुआत की और पूरे सत्र के दौरान पॉजिटिव दायरे में बना रहा। स्टॉक्स में खरीदारी बढ़ने से सेंटीमेंट में सुधार देखा गया है। इजरायल-ईरान युद्धविराम से बाजार को काफी राहत मिली है, जिससे निफ्टी अब 25,750 की ओर बढ़ता दिख सकता है। अल्पकालिक प्रतिरोध 25,350 पर है, जिसे पार करने पर अगला लक्ष्य 25,750 रहेगा।
वहीं, प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का मानना है कि निफ्टी ने दिन की शुरुआत तेजी के साथ की और इस मजबूती को अंत तक बनाए रखा। कारोबार के अंत में निफ्टी में 200.40 अंकों की उछाल देखी गई और यह 25,244.75 पर बंद हुआ। अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे, जिनमें मीडिया और आईटी इंडेक्स सबसे आगे रहे। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में मिले-जुले रुझान देखने को मिले। मिडकैप इंडेक्स की चाल सीमित रही जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.49% की तेजी दर्ज की।
25 जून की बाजार चाल
25 जून को भारतीय इक्विटी बाजार में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 700.40 अंक यानी 0.85% चढ़कर 82,755.51 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 200.40 अंक यानी 0.80% की उछाल के साथ 25,244.75 पर बंद हुआ।
ग्लोबल संकेत
ग्लोबल स्तर पर संकेत मिले-जुले रहे हैं। जहां अमेरिकी बाजारों में दबाव देखा गया, वहीं NVIDIA की मजबूती ने नैस्डैक को सहारा दिया। एशियाई बाजारों में भी मिश्रित कारोबार हो रहा है, लेकिन गिफ्ट निफ्टी की मजबूती घरेलू बाजार के लिए सकारात्मक संकेत दे रहा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



