IndusInd Bank Share: AGM में तगड़ा झटका, इंडसइंड बैंक के प्रस्ताव को नहीं मिली मंजूरी, शेयर में हलचल तय

IndusInd Bank Share: AGM में तगड़ा झटका, इंडसइंड बैंक के प्रस्ताव को नहीं मिली मंजूरी, शेयर में हलचल तय

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 09:57 AM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 09:57 AM IST

(IndusInd Bank Share, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • शेयरधारकों ने नॉमिनी डायरेक्टर नियुक्ति का प्रस्ताव खारिज किया
  • शेयर एक साल में 47% से ज्यादा टूटा, निवेशक चिंतित
  • प्रस्ताव खारिज होने के बावजूद शेयर में हल्की तेजी (0.68%)

IndusInd Bank Share: इंडसइंड बैंक के प्रमोटर हिंदुजा ग्रुप ने बोर्ड में दो अतिरिक्त नॉमिनी डायरेक्टर नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा था। यह प्रस्ताव 28 अगस्त 2025 को हुई AGM में शेयरधारकों के वोटिंग के लिए पेश किया गया। हालांकि, 54% शेयरधारकों ने इसका विरोध किया, जिसके कारण यह प्रस्ताव खारिज हो गया।

IndusInd Bank Share: इंडसइंड बैंक के प्रमोटर हिंदुजा ग्रुप द्वारा बोर्ड में दो अतिरिक्त नॉमिनी डायरेक्टर नियुक्त करने का प्रस्वाव शेयरधारकों को पसंद नहीं आया। यह प्रस्ताव 28 अगस्त 2025 को हुई वार्षिक आम बैठक (AGM) में वोटिंग के लिए रखा गया था, लेकिन 54% शेयरधारकों ने इसका विरोध किया जिसके चलते प्रस्ताव खारिज हो गया। यह फैसला बैंक के लिए अहम संकेत माना जा रहा है, क्योंकि इससे पहले प्रस्ताव को आरबीआई और बैंक बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी थी।

प्रमोटर्स ने क्या कहा?

प्रस्ताव खारिज होने के बाद, प्रमोटर संस्था IndusInd International Holdings Ltd. (IIHL) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पूरी तरह से कानूनी और नियमों के अनुरूप था। उन्होंने माना कि शेयरधारकों को शायद प्रस्ताव की गलतफहमी हुई है और वे इस भ्रम को दूर करने का प्रयास करेंगे। उनका कहना है कि पिछले 30 सालों से IIHL बैंक का सपोर्ट करता आ रहा है, चाहे वह 2008 की मंदी हो या COVID-19 का दौर।

बैंक के नए सीईओ नियुक्ति का प्रस्ताव पारित

एक तरफ जहां प्रमोटर का प्रस्ताव खारिज हुआ, वहीं AGM में राजीव आनंद को बैंक का नया एमडी और CEO नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। यह कदम बैंक की मौजूदा आर्थिक स्थिति को सुधारने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

शेयर का हाल और बाजार की नजर

प्रस्ताव खारिज होने की खबर के बाद बाजार की नजर अब इंडसइंड बैंक के शेयर पर है। 29 अगस्त 2025 को शेयर 739.90 रुपये पर बंद हुआ, जो एक महीने पहले के मुकाबले 5.5% नीचे है। पिछले एक साल में शेयर ने 47% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की है, जो निवेशकों के लिए चिंता का विषय है। वहीं, आज सुबह 9.35 बजे तक इंडसइंड बैंक के शेयर 0.68% की तेजी के साथ 744.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

हिस्सेदारी बढ़ाने की इच्छा

IndusInd International Holdings Ltd. ने RBI से अपनी हिस्सेदारी को 15% से बढ़ाकर 26% करने की अनुमति मांगी है। इस पर RBI ने सैद्धांतिक मंजूरी तो दे दी है, लेकिन अंतिम अनुमति अभी लंबित है।

बैंक की वित्तीय स्थिति पर नजर

जून तिमाही में बैंक ने 604 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 72% कम है। हालांकि, नए सीईओ की नियुक्ति के बाद बैंक की वित्तीय स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इंडसइंड बैंक के AGM में कौन सा प्रस्ताव खारिज हुआ?

हिंदुजा ग्रुप द्वारा बोर्ड में दो अतिरिक्त नॉमिनी डायरेक्टर नियुक्त करने का प्रस्ताव खारिज किया गया।

प्रस्ताव को कितने प्रतिशत शेयरधारकों ने खारिज किया?

करीब 54% शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया।

क्या इस प्रस्ताव को पहले किसी मंजूरी मिली थी?

हां, इस प्रस्ताव को RBI और बैंक के बोर्ड की पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी।

AGM में किस प्रस्ताव को मंजूरी मिली?

राजीव आनंद को नए MD और CEO नियुक्त करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया।

शीर्ष 5 समाचार