Infosys Share Price: ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट के बाद इंफोसिस बना निवेशकों की पहली पसंद – NSE: INFY, BSE: 500209

Infosys Share Price: ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट के बाद इंफोसिस बना निवेशकों की पहली पसंद

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 08:30 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 08:30 PM IST

(Infosys Share Price, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • इंफोसिस शेयर ने मंदी के माहौल में हल्की तेजी दिखाई।
  • Nomura ने इंफोसिस शेयर पर 1720 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया।
  • स्टॉक का डिविडेंड यील्ड 2.75% और P/E रेश्यो 24.30 है।

Infosys Share Price: मंगलवार, 20 मई 2025 को वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 872.98 अंक गिरकर 81,186.44 पर और एनएसई निफ्टी 261.55 अंक लुढ़ककर 24,683.90 पर पहुंच गया। लेकिन इस गिरावट के माहौल में इंफोसिस लिमिटेड का शेयर मामूली तेजी के साथ ट्रेड करता दिखा।

Infosys स्टॉक का दिनभर का हाल

इंफोसिस का स्टॉक मंगलवार को 0.24% की तेजी के साथ 1563.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ट्रेडिंग की शुरुआत कंपनी के शेयर ने 1570 रुपये पर हुई और दोपहर 3:30 बजे तक यह 1583.50 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। वहीं, दिन का न्यूनतम स्तर 1558 रुपये रहा।

Infosys के मार्केट कैप में बढ़त

मौजूदा समय में इंफोसिस का मार्केट कैप बढ़कर 6.47 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। कंपनी का P/E (प्राइस टू अर्निंग) रेशियो 24.30 है, जबकि डिविडेंड यील्ड 2.75% है। पिछले एक साल में स्टॉक ने 52-सप्ताह का हाई 2006.45 रुपये और लो 1307 रुपये का छुआ।

Nomura ने दी खरीदने की सलाह

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Nomura ने इंफोसिस के शेयर को लेकर पॉजिटिव रुख अपनाया है। उन्होंने शेयर पर BUY की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 1720 रुपये तय किया है। जो, मौजूदा प्राइस से यह करीब 10% तक की तेजी का संकेत देता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इंफोसिस का शेयर मंगलवार को कितने रुपये पर ट्रेड कर रहा था?

इंफोसिस का शेयर मंगलवार, 20 मई 2025 को 1563.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

ब्रोकरेज हाउस Nomura ने इंफोसिस को लेकर क्या राय दी है?

Nomura ने इंफोसिस पर ‘BUY’ की सलाह दी है और 1720 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

52-सप्ताह में इंफोसिस शेयर का हाई और लो प्राइस क्या रहा है?

52-सप्ताह का उच्च स्तर 2006.45 रुपये और निम्न स्तर 1307 रुपये रहा है।