Hazoor Multi Projects Share: निवेशकों की उड़ाई नींद! यह पेनी स्टॉक 17000% उछलकर पहुंचा नए रिकॉर्ड स्तर पर…

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर सोमवार को 12% से ज्यादा बढ़कर 36.25 रुपये पर पहुंच गए। पिछले 5 साल में यह स्टॉक 21 पैसे से 36 रुपये तक उछल चुका है, यानी 17000% से अधिक की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की।

Hazoor Multi Projects Share: निवेशकों की उड़ाई नींद! यह पेनी स्टॉक 17000% उछलकर पहुंचा नए रिकॉर्ड स्तर पर…

(Hazoor Multi Projects Share / Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: November 24, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: November 24, 2025 5:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का शेयर सोमवार को 36.25 रुपये पर पहुंचा।
  • पिछले 5 साल में स्टॉक 21 पैसे से 36 रुपये तक बढ़ा, यानी 17000% की तेजी।
  • कंपनी को NHAI से 13.87 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला।

Hazoor Multi Projects Share: हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर सोमवार को BSE में 12% से अधिक की तेजी के साथ 36.25 रुपये पर पहुंच गए। यह स्टॉक पहले एक पेनी स्टॉक था, लेकिन पिछले पांच साल में इसमें 17000% से अधिक की जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने हाल ही में नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से भी बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है।

5 साल में शेयरों में जबरदस्त तेजी

27 नवंबर 2020 को हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर 21 पैसे पर थे। वहीं 24 नवंबर 2025 को यह 36.25 रुपये तक पहुंच गए। पिछले चार साल में स्टॉक 1930% और पिछले तीन साल में 350% से अधिक बढ़ा। दो साल में कंपनी के शेयर 140% से अधिक की तेजी दिखा चुकी है।

हाल ही में शेयरों में गिरावट

हालांकि पिछले एक साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर लगभग 30% गिर गए हैं। 25 नवंबर 2024 को शेयर 56 रुपये पर थे, जो अब 36.25 रुपये पर आ गए हैं। पिछले छह महीनों में लगभग 20% की गिरावट हुई थी, लेकिन हाल के पांच दिनों में शेयरों में 20% से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

 ⁠

NHAI कॉन्ट्रैक्ट और बिजनेस विस्तार

कंपनी को NHAI से 13.87 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसमें NH-548B के रामपुरा टोल प्लाजा पर यूजर फीस कलेक्शन शामिल है, जो कर्नाटक के विजयापुर-संकेश्वर सेक्शन को कवर करेगा। यह कॉन्ट्रैक्ट ई-टेंडरिंग के जरिए एक साल की अवधि के लिए दिया गया।

शेयर का स्प्लिट

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने अपने शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा है। नवंबर 2024 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बदला गया। कंपनी रियल एस्टेट और रोड कंस्ट्रक्शन बिजनेस में सक्रिय है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 9.93 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 11.01 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया था।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।