(IPO News, Image Credit: Meta AI)
IPO News: आज, सोमवार 18 अगस्त को स्टूडियों एलएसडी का आईपीओ (Studio LSD IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह आईपीओ कुल 70.13 करोड़ रुपये का है, जिसमें फ्रेश शेयर जारी किए जा रहे हैं और साथ ही कुझ हिस्से को ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचा जाएगा।
आज सोमवार, 18 अगस्त 2025 से स्टूडियो एलएसडी लिमिटेड का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। वहीं, कंपनी इस आईपीओ के तहत कुल 70.13 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें से 1.10 करोड़ रुपये शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए जारी किए जाएंगे, जबकि मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 28 लाख शेयर बाजार में बेचेंगे।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 48 रुपये से 51 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। लेकिन रिटेल निवेशकों को कम से कम दो लॉट यानी 4000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। ऐसे में न्यूनतम निवेश की राशि करीब 1.92 लाख रुपये बनती है, जो इस इश्यू को हाई बजट वाला बनाता है।
स्टूडियों एलएसडी का आईपीओ 18 अगस्त 2025 से शुरू होकर 20 अगस्त 2025 तक ओपन रहेगा। इसके बाद शेयर अलॉटमेंट 21 अगस्त को किया जाएगा और कंपनी के शेयर 25 अगस्त को एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है।
वहीं, अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो स्टूडियों एलएसडी का आईपीओ आज 14 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जो अब तक का हाई लेवल है। इसका मतलब है कि इस आईपीओ की लिस्टिंग 65 रुपये तक यानी करीब 27% प्रीमियम के साथ हो सकती है। इससे निवेशकों का विश्वास और उत्साह में दोनों बढ़ा है।
साल 2017 में स्थापित स्टूडियो एलएसडी, टेलीविजन और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए कंटेंट बनाती है। इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में Corpwis Advisors Pvt. Ltd को नियुक्त किया गया है, जबकि Purva Sharegistry (India) Pvt. Ltd को रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।