IPO News Updates: IPO की बहार! इस हफ्ते खुल रहे हैं 6 ऑफर, देखें ग्रे मार्केट में कौन है सबसे तगड़ा दावेदार…

IPO News Updates: IPO की बहार! इस हफ्ते खुल रहे हैं 6 ऑफर, देखें ग्रे मार्केट में कौन है सबसे तगड़ा दावेदार...

IPO News Updates: IPO की बहार! इस हफ्ते खुल रहे हैं 6 ऑफर, देखें ग्रे मार्केट में कौन है सबसे तगड़ा दावेदार…

(IPO News Updates, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 15, 2025 / 04:14 pm IST
Published Date: June 15, 2025 4:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इस हफ्ते कुल 6 IPO खुल रहे हैं - 5 SME और 1 मेनबोर्ड।
  • Eppeltone Engineers का GMP सबसे ऊंचा – 60 रुपये।
  • ज्यादातर SME IPO में निवेश राशि 1 लाख रुपये से अधिक।

IPO News Updates: निवेशकों के लिए यह सप्ताह बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि कुल 6 कंपनियों के आईपीओ (IPO) खुल रहे हैं। इनमें से 6 कंपनियां SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगी, जबकि 1 कंपनी मेनबोर्ड पर अपना IPO लेकर आ रही है। अगर आप आईपीओ में दांव लगाने का विचार कर रहे हैं तो यहां जानिए हर कंपनी की प्राइस बैंड से लेकर GMP तक की पूरी डिटेल्स।

1. Samay Project Services IPO

समय प्रोजेक्ट का आईपीओ 16 जून से 18 जून तक खुला रहेगा। इस SME IPO का प्राइस बैंड 32 रुपये से 34 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 4,000 शेयर होंगे, यानी न्यूनतम निवेश 1,28,000 रुपये का होगा। फिलहाल यह शेयर ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम के ट्रेड कर रहा है।

2. Patil Automation IPO

यह भी एक SME IPO है, जो 16 से 18 जून के बीच खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। एक लॉट में 1,200 शेयर हैं, जिसकी लागत करीब 1,36,800 रुपये आती है। ग्रे मार्केट में इसका GMP 21 रुपये है, जो पॉजिटिव रुख को दर्शाता है।

 ⁠

3. Influx Healthtech IPO

यह IPO 18 जून से 20 जून तक ओपन रहेगा। कंपनी ने प्राइस बैंड 91 रुपये से 96 रुपये प्रति शेयर रखा है और लॉट साइज 1,200 शेयर का है, जिसमें कुल निवेश 1,09,200 रुपये होगा। ग्रे मार्केट में यह IPO 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है।

4. Eppeltone Engineers IPO

यह SME IPO 17 से 19 जून तक खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 125 रुपये से 128 रुपये है। एक लॉट में 1,000 शेयर होंगे, और निवेश की राशि 1,25,000 रुपये होगी। अगर GMP की बात करें तो यह 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

5. Mayasheel Ventures IPO

इस कंपनी का IPO 20 जून से 24 जून तक ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 44 रुपये से 47 रुपये तय हुआ है और एक लॉट में 3,000 शेयर शामिल होंगे। निवेशकों को 1,32,000 रुपये लगाने होंगे। हालांकि, ग्रे मार्केट में इसका GMP 0 रुपये है यानी कोई प्रीमियम नहीं।

6. ArisInfra Solutions – मेनबोर्ड आईपीओ

इस हफ्ते का एकमात्र मेनबोर्ड आईपीओ ArisInfra Solutions का है, जो 18 से 20 जून के बीच ओपन होगा। इसका इश्यू साइज 499.60 करोड़ रुपये है और प्राइस बैंड 210 रुपये से 222 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 67 शेयर हैं, जिससे न्यूनतम निवेश 14,070 रुपये बनेगा। ग्रे मार्केट में इसका GMP 25 रुपये है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।