IRCTC Share Price: IRCTC का डिजिटल धमाका! पोर्टल्स का होगा विलय, अब सब कुछ मिलेगा एक क्लिक में!…

IRCTC Share Price: IRCTC का डिजिटल धमाका! पोर्टल्स का होगा विलय, अब सब कुछ मिलेगा एक क्लिक में!...

IRCTC Share Price: IRCTC का डिजिटल धमाका! पोर्टल्स का होगा विलय, अब सब कुछ मिलेगा एक क्लिक में!…

(IRCTC Share Price, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 27, 2025 / 09:54 am IST
Published Date: June 27, 2025 9:54 am IST
HIGHLIGHTS
  • IRCTC बनाएगा एक सिंगल प्लेटफॉर्म, 16 वेबसाइट्स होंगी मर्ज।
  • एयर टिकट, होटल, टूर पैकेज अब एक ही जगह से बुक होंगे।
  • IRCTC का शेयर 775.90 रुपए पर, 5 साल में 181% रिटर्न।

IRCTC Share Price: भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग कंपनी IRCTC ने अपने बिजनेस पोर्टफोलियो को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए एक बड़ा मास्टर प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत अब यात्रियों को एयर टिकट, होटल बुकिंग, लक्जरी ट्रेनों और टूर पैकेज जैसी सेवाओं के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स पर नहीं जाना पड़ेगा। IRCTC की योजना है कि वह अपनी सभी 16 मौजूदा सर्विस वेबसाइट्स को मर्ज अर्थात् विलय करके एक सिंगल प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारी है।

सब कुछ एक ही पोर्टल पर

वहीं, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस नए प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को हर सुविधा एक ही पोर्टल पर मिलेगी। इस पहल का मकसद है यात्रियों को एकीकृत अनुभव देना, जिससे उन्हें यात्रा संबंधी सभी सेवाएं एक क्लिक में ही प्राप्त हो सके। IRCTC की इस योजना से यात्रियों को न केवल अच्छी सुविधा मिलेगी, बल्कि प्लेटफॉर्म पर समय और ट्रांजैक्शन दोनों की भी बचत होगी।

बड़ा फोकस छोटे शहरों पर

इस योजना के तहत IRCTC टियर 3 और टियर 4 शहरों के उपभोक्ताओं को भी टारगेट कर रहा है। साथ ही लोकल टूर ऑपरेटर्स, होटल मालिकों और ट्रैवल इंडस्ट्री के अन्य प्रोफेशनल्स को भी इस प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा, जिससे हर बजट का कस्टमर अपनी मनपसंद की सेवाओं का लाभ ले सके।

 ⁠

यूजर इंटरफेस को अपग्रेड करने की तैयारी

IRCTC का टारगेट है कि वर्तमान में जो नॉन-रेल सेवाओं में प्रतिदिन औसतन 10,000 ट्रांजैक्शन हो रहे हैं, उन्हें अगले तीन वर्षों में बढ़ाकर 1 लाख प्रतिदिन किया जाए। जिसके लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और यूजर इंटरफेस को अपग्रेड किया जाएगा।

IRCTC का शेयर प्रदर्शन

शेयर बाजार में भी इस खबर का पॉजिटिव असर देखने को मिला। शुक्रवार 27 जून सुबह 9:20 बजे IRCTC का शेयर 2.85 रुपये यानी 0.37% की तेजी के साथ 775.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। दिन का उच्चतम स्तर 776.40 रुपये रहा। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,059.45 रुपये और लो 656 रुपये रहा है। वहीं, पिछले एक सप्ताह में शेयर में 3.63% की उछाल आई है, जबकि एक महीने में 1.87% की गिरावट रही है। एक साल में जहां शेयर 21.48% टूटा, वहीं पांच साल में इसने 181.55% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।