(IRFC Share Price, Image Credit: Meta AI)
IRFC Share Price: शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बीच दिन इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी का स्टॉक 0.30% की गिरावट के साथ 139.28 रुपये पर बाजार बंद हुआ। आज सुबह स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग शुरू होते ही इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन शेयर 139.75 रुपये पर खुला था। जो दोपहर तक कंपनी शेयर ने दिन का 140.47 रुपये का हाई लेवल छुआ। वहीं, शेयर का लो-लेवल 138.31 रुपये था। हालांकि, आज सुबह ट्रेडिंग के शुरुआती दौर में इस स्टॉक में 0.02% की तेजी देखने को मिली थी।
शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 तक इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 229 रुपये और 52 हफ्ते का लो-लेवल 108.04 रुपये है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से -38.98% फिसला है। वहीं, स्टॉक में 52-सप्ताह के निचले स्तर से 29.33% की तेजी दर्ज की गई है। इस दौरान इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन कंपनी का मार्केट कैप 1,82,632 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वर्तमान P/E रेशियो 27.97 है। आज शुक्रवार तक कंपनी पर 4,12,133 करोड़ रुपये का कर्ज है।
IRFC के शेयर 135 रुपये से 110 रुपये के बीच फंसे हुए हैं। यह शेयर पिछले कुछ समय से इसी दायरे में घूम रहा है। अभी तक कोई बड़े निवेशक इसमें ज्यादा खरीदारी करता नहीं दिख रहा है। इसलिए, थोड़ी सावधानी बरतना जरूरी है क्योंकि जब तक ऐसे बड़े निवेशक एक्टिव नहीं होते, तब तक शेयर में तेजी आना मुश्किल है। अगर अगले 3-4 हफ्तों में कोई बड़ी खरीदारी नहीं होती, तो ये शेयर 110 रुपये के नीचे फिसल सकता है।
चॉइस ब्रोकिंग का मानना है किIRFC के शेयर को 115 रुपये पर एक मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। अगर यह लेवल टूटता है, तो अगला सपोर्ट 105 रुपये पर होगा। जो लोग पहले से इस शेयर में निवेश कर चुके हैं, वे इसे 105 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर HOLD कर सकते हैं। शेयर में तेजी आई तो 128 रुपये और 140 रुपये के टारगेट मिल सकते हैं। नए निवेशक भी इसमें 140 रुपये के लक्ष्य के लिए BUY कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 115 रुपये पर स्टॉप लॉस अवश्य लगाना होगा।
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन स्टॉक पर मार्केट एक्सपर्ट ने 155 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। फिलहाल शेयर 139.28 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कुल मिलाकर एक्सपर्ट ने शेयर में 10.93% अपसाइड रिटर्न की संभावना जताई है। उन्होंने शेयर को HOLD करने की सलाह दी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।