(Jio Finance Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
Jio Finance Share Price: मंगलवार 3 जून 2025 को वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रूझानों के बीच भारतीय इक्विटी मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। BSE सेंसेक्स 670 अंक लुढ़ककर 81,703.74 पर पहुंच गया, वहीं NSE निफ्टी 176.60 अंक टूटकर 24,540.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस गिरावट का असर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर पर भी नजर आया।
आज जियो फाइनेंशियल का शेयर 0.93% की गिरावट के साथ 283.80 रुपये पर कारोबार कर रहा। सुबह यह 287.75 रुपये पर ओपन हुआ और दिन में 290.80 रुपये का हाई तथा 283.10 रुपये के लो को टच किया। यह अपने 52 हफ्तों के हाई 368.30 रुपये से करीब 22.77% नीचे है, लेकिन लो लेवल 198.65 रुपये से अब तक 43.19% ऊपर आ चुका है।
कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप लगभग 1.81 लाख करोड़ रुपये है। P/E रेशियो 111.73 है, जो निवेशकों को सोचने पर मजबूर करता है। कंपनी पर अभी लगभग 3,970 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। पिछले 30 दिनों में हर दिन औसतन 1.40 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई है, जो इसके प्रति निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।
5Paisa ब्रोकरेज फर्म ने जियो फाइनेंशियल के शेयर पर ‘Hold’ की रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 320 रुपये तय किया है, जिससे आने वाले समय में 12.50% तक का संभावित रिटर्न मिल सकता है। फिलहाल, निवेशकों को सतर्क रहकर निर्णय लेने की सलाह दी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।