(Jio Finance Share Price, Image Credit: Meta AI)
Jio Finance Share Price: मंगलवार, 1 जुलाई 2025 के दिन सेंसेक्स-निफ्टी में पॉजिटिव रुझान के बीच जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी का शेयर 330.20 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ। पिछले बंद मूल्य 326.75 रुपये के स्तर से शेयर 1.06% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। आज, मंगलवार को सुबह शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शुरू होते ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर 328.20 रुपये पर खुला था। आज दोपहर 3.30 PM तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी शेयर ने दिन का 331.90 रुपये का हाई लेवल और 327.10 रुपये के लो-लेवल को छूआ था।
आज मंगलवार, 1 जुलाई 2025 तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी स्टॉक का 52-सप्ताह का हाई लेवल 363 रुपये और लो-लेवल 198.65 रुपये है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज स्टॉक अपने 52-सप्ताह के हाई लेवल से -9.3% नीचे है। वहीं, शेयर 52-सप्ताह के लो लेवल से 65.74% ऊपर है। इस दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी का कुल मार्केट कैप 2.10 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का वर्तमान P/E रेशियो 130 है। आज मंगलवार तक कंपनी पर 3,970 करोड़ रुपये का कर्ज है
बता दें कि, जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के स्टॉक की कीमत सोमवार, 1 जुलाई को थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। इस शेयर ने 5 दिनों में करीब 9% की तेजी बनाई। शेयर की कीमत में बढ़ोतरी की मुख्य वजह जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने शॉर्ट-टर्म इनकम निवेशकों के लिए तीन नए ओपन-एंडेड डेब्ट स्कीम्स लॉन्च किये हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा काफी मजबूत हुआ है।
लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट ब्रोकिंग फर्म के रिसर्च हेड अंशुल जैन का मानना है कि जियो फाइनेंस के शेयर में अब मजबूती नजर रहा है। यह पहले वह 310 रुपये के लेवल को पार नहीं कर पा रहा था, अब वह उसको पार कर चुका है। अब अगला कदम 347 रुपये हो सकता है, जहां शेयर को रेजिस्टेंस मिल सकता है। यानी यह एक ऐसा स्तर है जहां शेयर को थोड़ी मंदी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अगर यह लेवल भी पार हो गया, तो शेयर में बंपर तेजी देखने को मिल सकता है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज स्टॉक पर Master Capital Services ने 370 रुपए का टारगेट तय किया है। एक्सपर्ट ने जियो फाइनेंशियल शेयर के मौजूदा प्राइस पर 12.38 प्रतिशत अपसाइड रिटर्न की उम्मीद जताई है। साथ ही उन्होंने इस शेयर को HOLD करने की सलाह दी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।