Jio Finance Share Price: टारगेट हुआ फिक्स, अब हर शेयर बनेगा सोना… एक भी मत बेचना!

Jio Finance Share Price: टारगेट हुआ फिक्स, अब हर शेयर बनेगा सोना... एक भी मत बेचना!

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 06:53 PM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 06:53 PM IST

(Jio Finance Share Price, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • शेयर 3.87% उछलकर ₹324.60 पर ट्रेड
  • SEBI से ब्रोकरेज और क्लियरिंग लाइसेंस मंजूर
  • टारगेट ₹400, HOLD की सलाह, संभावित रिटर्न 23.36%

Jio Finance Share Price: शुक्रवार, 27 जून 2025 के दिन सेंसेक्स-निफ्टी की इस उठा-पटक में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी का शेयर 324.60 रुपये पर कारोबार कर रहा हैं। पिछला बंद मूल्य 312.50 रुपये के लेवल से शेयर 3.87% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा हैं। शुक्रवार को सुबह स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग शुरू होते ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर 314.10 रुपये पर खुला था। आज दोपहर 1.50 बजे तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी शेयर ने दिन का 329.30 रुपये के हाई लेवल को छुआ। वहीं, शेयर का लो-लेवल 312.85 रुपये रहा।

52 सप्ताह का प्रदर्शन

आज शुक्रवार, 27 जून 2025 तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 363 रुपये। जबकि, 52 हफ्ते लो-लेवल 198.65 रुपये है। यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से -10.67% फिसला है। वहीं, स्टॉक में 52-सप्ताह के लो लेवल से 63.23% की तेजी आई है। इस दौरान कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,06,323 करोड़ रुपये हो गया। आज शुक्रवार तक कंपनी पर 3,970 करोड़ रुपये का कर्ज है।

कंपनी अब ब्रोकरेज और क्लियरिंग का काम कर सकेगी

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में शुक्रवार को तेजी इसलिए आई क्योंकि कंपनी को बड़ी मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बताया कि उसे सेबी से एक जरूरी लाइसेंस मिला है। यह लाइसेंस उसकी जॉइंट वेंचर कंपनी ‘जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग’ को मिला है। इसका मतलब ये है कि अब यह कंपनी शेयर बाजार में ब्रोकरेज और क्लियरिंग का काम कर सकेगी यानी यह अब लोगों को शेयर खरीदने-बेचने की सुविधा दे सकेगी और लेनदेन का निपटारा भी कर सकेगी।

शेयर का नया टारगेट प्राइस

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज स्टॉक पर Market Expert Mitesh Panchal ने 400 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। शेयर फिलहाल 324.60 रुपए के मूल्य पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट ने आने वाले दिनों में शेयर में 23.36% अपसाइड रिटर्न की उम्मीद जताई है। उन्होंने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर पर HOLD की रेटिंग दी है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

आज जियो फाइनेंशियल का शेयर कितने पर ट्रेड कर रहा है?

₹324.60 पर, जो पिछले बंद ₹312.50 से 3.87% ऊपर है।

आज शेयर का हाई और लो कितना रहा?

आज शेयर का हाई ₹329.30 और लो ₹312.85 रहा।

जियो फाइनेंशियल को कौन सी नई मंजूरी मिली है?

SEBI से ब्रोकरेज और क्लियरिंग सर्विसेज के लिए लाइसेंस मिला है।

एक्सपर्ट्स का शेयर पर क्या टारगेट और राय है?

मितेश पंचाल ने ₹400 का टारगेट दिया है और HOLD रेटिंग दी है (23.36% संभावित रिटर्न)।