Kotak Mahindra Bank Q1 Results: कोटक महिंद्रा बैंक का तिमाही प्रॉफिट 3282 करोड़, सोमवार को स्टॉक में आ सकती है तूफानी तेजी

Kotak Mahindra Bank Q1 Results: कोटक महिंद्रा बैंक का तिमाही प्रॉफिट 3282 करोड़, सोमवार को स्टॉक में आ सकती है तूफानी तेजी

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 10:43 AM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 10:53 AM IST

(Kotak Mahindra Bank Q1 Results, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • Q1FY25 नेट प्रॉफिट ₹3282 करोड़, सालाना आधार पर 7% की गिरावट
  • कोटक AMC का मुनाफा 86% बढ़कर ₹326 करोड़, AUM में 24% की वृद्धि
  • NIM रहा 4.65%, ROE घटकर 10.94%

Kotak Mahindra Bank Q1 Results: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक ने इस अवधि में बैंक ने 3282 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। जो पिछले साल की समान तिमाही से 7 फीसदी कम है। FY24 की Q1 में बैंक का प्रॉफिट 3520 करोड़ रुपये था।

नेट इंटरेस्ट इनकम में सुधार

वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक ने नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सुधार देखने को मिला है। जून तिमाही में NII बढ़कर 7259 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाती है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह 4.65% के स्तर पर रहा।

ग्रॉस एनपीए में मामूली बढ़त

इस तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का कॉस्ट-टू-इनकम रेशियो 46.19 फीसदी रहा, जबकि रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) घटकर 10.94 फीसदी हो गया है, जो कि पिछले वर्ष की तिमाही में 13.91% था। वहीं, ग्रॉस एनपीए में मामूली उछाल के साथ बढ़कर 1.48% हो गया है, जबकि नेट एनपीए 0.34% रहा। इस दौरान बैंक के कस्टमर एसेट्स 13% बढ़कर 4.93 लाख करोड़ रुपये और नेट एडवांस 14% बढ़कर 4.45 लाख करोड़ रुपये हो गए।

नेट प्रॉफिट में 86% की उछाल

बैंक की सब्सिडियरी कंपनियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कोटक एसेट मैनेजमेंट कंपनी का नेट प्रॉफिट 86% की बढ़त के साथ 326 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं, एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 24 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। जून 2025 में कंपनी का SIP इनफ्लो 1792 करोड़ रुपये रहा।

स्टॉक का प्रदर्शन

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस ने भी दमदार प्रॉफिट दर्ज किया है। टैक्स के बाद कंपनी का मुनाफा 88 फीसदी बढ़कर 327 करोड़ रुपये रहा। शुक्रवार, 25 जुलाई को कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 0.98% फिसलकर 2124.95

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

FY25 में कोटक महिंद्रा बैंक का नेट प्रॉफिट कितना रहा?

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट ₹3282 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 7% की गिरावट है।

नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और NIM में क्या बदलाव हुआ है?

NII 7% बढ़कर ₹7259 करोड़ रही, और नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.65% रहा।

कोटक की सब्सिडियरी कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा?

कोटक AMC का नेट प्रॉफिट 86% बढ़कर ₹326 करोड़ और कोटक लाइफ इंश्योरेंस का मुनाफा 88% बढ़कर ₹327 करोड़ रहा।

बाजार में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा?

शेयर 25 जुलाई को 0.98% गिरकर ₹2124.95 पर बंद हुआ, लेकिन एक साल में 18.25% और 5 साल में 55.31% की तेजी दिखा चुका है।