LIC ने इंश्योरेंस लीडरशिप बोर्ड में हासिल किया शीर्ष स्थान, एक महीने के भीतर शेयर में इतने फीसदी की तेजी
देश की नंबर वन बीमा कंपनी की बात करें तो LIC का नाम टॉप पर आता है। विश्वास और सुरक्षा के मामले में हमने LIC को डटे रहते हुए देखा है। बात करे शेयर मार्केट में कंपनी के हालातो की तो वह जुलाई महीने डबल कमाई करी है।
LIC: देश की नंबर वन बीमा कंपनी की बात करें तो LIC का नाम टॉप पर आता है। विश्वास और सुरक्षा के मामले में हमने LIC को डटे रहते हुए देखा है। बात करे शेयर मार्केट में कंपनी के हालातो की तो वह जुलाई महीने डबल कमाई करी है। जून में कंपनी ने ग्राहको से ₹12,031 करोड़ का प्रीमियम जमा कराया था वहीं जुलाई में यह डबल होकर 29,117 करोड़ पहुंच गया है।
Read More:’लड़की कहे सेक्स करना चाहती हूं, तो वो धंधा…’, मुकेश खन्ना के बयान पर मचा घमासान
68.5 फीसदी इंश्योरेंस मार्केट में कब्जा
LIC पब्लिक सेक्टर की कंपनी है जो देश में लगभग सबसे पुराने बीमा कंपनी के रुप में जानी जाती है। विश्व के अधिकतम देशो में इसकी ब्रांच है। शायद इसी वजह से यह कंपनी ने 68.5 फीसदी इंश्योरेंस मार्केट में कब्जा कर रखा है। देश के बढ़ते कदम के साथ लाईफ इंश्योरेंस कंपनी ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया है।
Read More:महिला प्रोफेसर ने पोस्ट की बिकिनी फोटो, अब 99 करोड़ रुपये का ‘मानहानि नोटिस’
आज कैसे हैं हालात
आज की बात करें तो शेयर में लगभग 0.80 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल रहा है, मार्केट बंद होते होते इसके 5 अंक ऊपर जाने की संभावना है।


Facebook



