Multibagger Penny Stock: कभी था चवन्नी जैसा, अब बन गया मल्टीबैगर! चमड़े वाली कंपनी का शेयर उछला 9 गुना…

Multibagger Penny Stock: कभी था चवन्नी जैसा, अब बन गया मल्टीबैगर! चमड़े वाली कंपनी का शेयर उछला 9 गुना...

  •  
  • Publish Date - July 7, 2025 / 05:50 PM IST,
    Updated On - July 7, 2025 / 05:50 PM IST

(Multibagger Penny Stock, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • 2014 में 1 रुपये का शेयर अब 9 रुपये तक पहुंचा।
  • 5 साल में स्टॉक ने लगभग 2 गुना रिटर्न दिया।
  • कंपनी की मार्केट कैप करीब 100 करोड़ रुपये है।

Multibagger Penny Stock: एक ऐसा पेनी स्टॉक जिसकी कीमत साल 2014 में महज 1 रुपये थी, जो आज बढ़कर 9 रुपये तक पहुंच गई है। लेकिन बीते एक साल में इस शेयर ने नकारात्मक रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 5 सालों में यह निवेशकों का पैसा करीब दोगुना कर दिया है। यह कंपनी भारत के चमड़ा उद्योग से जुड़ी है और इसका कारोबार लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

सस्ता दाम, ज्यादा रिस्क

दरअसल, शेयर बाजार में पेनी स्टॉक्स यानी बेहद कम कीमत वाले शेयरों की मांग हमेशा रहती है। इनकी कीमत कम होने के कारण निवेशक बड़ी मात्रा में शेयर खरीद पाते हैं, जिससे मुनाफे की संभावना अधिक लगती है। लेकिन ऐसी कंपनियों में जोखिम भी बहुत ज्यादा होता है, क्योंकि अगर कंपनी के फंडामेंटल कमजोर हो, तो पूरी निवेश डूबने का खतरा बना रहता है।

मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत सिर्फ 9 रुपये

बता दें कि हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं वह है Super Tannery Ltd जो मात्र 9 रुपये की कीमत पर कारोबार कर रहा है। यह कंपनी निवेशकों को अब तक 9 गुना तक का रिटर्न दे चुका है। कम प्राइस और लगातार बढ़ते बिजनेस के चलते, यह स्टॉक पेनी कैटेगरी में रहते हुए भी निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

दमदार बिजनेस मॉडल

Super Tannery Ltd का कुल मार्केट कैप करीब 100 करोड़ रुपये है। कंपनी चमड़े से जुड़े उत्पादों का निर्माण करती है, जिनमें भैंस के चमड़े से बने लेदर, शूज और अन्य उत्पाद शामिल हैं। चमड़ा उद्योग में इसकी काफी मजबूत पकड़ और विविध प्रोडक्ट लाइन इसे प्रतिस्पर्धा की श्रेणी में बनाए रखा है।

राजस्व और मुनाफे में सुधार

पिछले कुछ सालों में कंपनी के प्रदर्शन में स्थिर रूप से सुधार आया है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की शुद्ध आय 6.32 करोड़ रुपये रही, जो FY2024 में मामूली गिरावट के साथ 5.85 करोड़ रुपये रही, लेकिन FY2025 में बढ़कर 6.66 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। जो यह दर्शाता है कि कंपनी लगातार बेहतर करने की दिशा में अग्रसर है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Super Tannery Ltd का शेयर साल 2014 में कितने रुपये का था?

साल 2014 में इस कंपनी का शेयर मात्र 1 रुपये में उपलब्ध था।

वर्तमान में Super Tannery का शेयर प्राइस क्या है?

अभी इसका भाव 9 रुपये के आसपास है।

क्या इस स्टॉक ने हाल ही में अच्छा रिटर्न दिया है?

पिछले एक साल में इसमें नेगेटिव रिटर्न देखा गया है, लेकिन 5 साल में निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना हुआ है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

FY2023 में शुद्ध आय 6.32 करोड़ रुपये थी, FY2024 में 5.85 करोड़ और FY2025 में बढ़कर 6.66 करोड़ रुपये हो गई।