(Ola Electric Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
Ola Electric Share: बुधवार, 23 जुलाई 2025 को इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है। इस स्टॉक में 7% से ज्यादा की तेजी आई और यह शेयर 43.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह उछाल लगभग 6 दिन की बिकवाली के बाद देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक ने ब्लॉक डील की है। इस डील के तहत 7 करोड़ रुपये मूल्य के 15 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ है।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के स्टॉक का 52 सप्ताह का निचला स्तर 39.60 रुपये है जिसे इस महीने की 14 तारीख को छुआ था। जबकि शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 157.40 रुपये है। शेयर का यह भाव पिछले वर्ष अगस्त महीने में टच किया था।
ओला इलेक्ट्रिक का राजस्व अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 35.5% से बढ़कर 828 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही यानी जनवरी-मार्च में 611 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इस दौरान 68,192 वाहनों की आपूर्ति की, जो पिछली तिमाही के 51,375 वाहनों के मुकाबले 32.7% की बढ़ोतरी है। कंपनी ने जानकारी दी कि उसका मौजूदा मासिक खर्च 150 करोड़ रुपये है, जिसे वह वित्त वर्ष 2025-26 के आखिरी तक घटाकर 130 करोड़ रुपये प्रति माह करना चाहती है।
ओला इलेक्ट्रिक का मानना है कि उन्हें चालू वित्त वर्ष में 3,25,000 से 3,75,000 वाहन बेचने और 4,200-4700 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल कर सकती है। कंपनी ने कहा कि जेन 3 उत्पाद खंड के लिए दूसरी तिमाही से शुरू होने वाले उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन लाभों के साथ सकल मुनाफा 35-40% तक बढ़ने का उम्मीद है। कंपनी को पूरे साल में कर पूर्व आय में 5% से ज्यादा मुनाफा होने की उम्मीद है।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने ‘BUY’ रेटिंग कायम रखी है। उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 63 रुपये तय किया है। जबकि, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को लेकर एचएसबीसी और कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कोई खास बातें नहीं कही। एचएसबीसी ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 49 रुपये और कोटक ने 30 रुपये का लक्ष्य रखा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।