Oswal Pumps IPO: आज से खुलेगा तगड़ा IPO, ग्रे मार्केट में पहले ही मचा रहा है धूम
Oswal Pumps IPO: आज से खुलेगा तगड़ा IPO, ग्रे मार्केट में पहले ही मचा रहा है धूम
(Oswal Pumps IPO: IBC24 News Customize)
- IPO खुलने की तारीख: 13 जून से 17 जून 2025
- लॉट साइज: 24 शेयर, न्यूनतम निवेश 14,016 रुपये
- ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP): 71 प्रति शेयर रुपये
Oswal Pumps IPO: आज शु्क्रवार, 13 जून 2025 से ओसवाल पम्पस लिमिटेड का मेनबोर्ड आईपीओ (Oswal Pumps IPO) निवेश के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ को लेकर बाजार में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। क्योंकि ग्रे मार्केट में इसकी स्थित अब तक मजबूत बनी हुई है।
आईपीओ का साइज और स्ट्रक्चर
ओसवाल पम्पस कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए दो हिस्सों में शेयर जारी कर रही है। कंपनी फ्रेश इश्यू के तहत 1.45 करोड़ नए शेयरों की पेशकश होगी और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए लगभग 890 करोड़ रुपये के शेयर बाजार में पेश किए जाएंगे। यह इश्यू 13 जून से 17 जून 2025 तक खुला रहेगा और इसके बाद कंपनी के शेयरों की BSE और NSE पर लिस्टिंग प्रस्तावित है।
लॉट साइज और प्राइस बैंड
ओसवाल पम्पस IPO का प्राइस बैंड 584 रुपये से 614 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशकों को कम से कम 24 शेयरों के एक लॉट में बोली लगानी होगी। इस आधार पर एक लॉट के लिए मिनिमम निवेश राशि 14,016 रुपये बनती है।
आरक्षण का बंटवारा
कुल इश्यू का 50% हिस्सा क्यूआईबी (QIB) निवेशकों के लिए आरक्षित है। वहीं, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए। जबकि 15% हिस्सा एनआईआई (Non-Institutional Investors) को आवंटित किया जाएगा।
ग्रे मार्केट में दिखा जबरदस्त हलचल
रिपोर्ट के मुताबिक, Oswal Pumps IPO आज के दिन 71 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहा है। जो यह संकेत करता है कि लिस्टिंग के समय लगभग 11% प्रीमियम मिल सकता है। गौरतलब है कि यह IPO पहले ₹88 रुपये प्रीमियम पर भी ट्रेड कर चुका है और इसका न्यूनतम ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 50 रुपये रहा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



