Defence Stocks: फाइटर जेट डील की खबर से गरमाया बाजार, डिफेंस शेयरों ने दिखाई मिसाइल की स्पीड!

Defence Stocks: फाइटर जेट डील की खबर से गरमाया बाजार, डिफेंस शेयरों ने दिखाई मिसाइल की स्पीड!

Defence Stocks: फाइटर जेट डील की खबर से गरमाया बाजार, डिफेंस शेयरों ने दिखाई मिसाइल की स्पीड!

(Defence Stocks, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 19, 2025 / 03:48 pm IST
Published Date: June 19, 2025 3:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सरकार ने फाइटर जेट AMCA के लिए EOI जारी किया।
  • पारस डिफेंस और DCX सिस्टम्स के शेयरों में 6% से ज्यादा की तेजी।
  • प्रोजेक्ट में केवल भारतीय कंपनियों को भाग लेने का मौका।

Defence Stocks: गुरुवार 19 जून 2025 को शेयर बाजार में डिफेंस सेक्टर के शेयरों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, भारत डायनेमिक्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे प्रमुख रक्षा कंपनियों के शेयरों में अच्छी-खासी उछाल देखी गई। DCX सिस्टम्स और पारस डिफेंस के स्टॉक्स में तो 6% से अधिक की उछाल दर्ज की है, जबकि मझगांव डॉक और भारत डायनेमिक्स में 2% से अधिक की बढ़त देखने को मिली।

AMCA प्रोजेक्ट से बढ़ा बाजार का भरोसा

इस तेजी की मुख्य वजह सरकार की ओर से स्वदेशी पांचवी पीढ़ी स्टील्थ फाइटर जेट AMCA (Advanced Medium Combat Aircraft) को लेकर किया गया बड़ा ऐलान है। एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए भारतीय कंपनियों से समझौते के लिए EOI आमंत्रित किया है। ADA की अधिसूचना के अनुसार, प्रोजेक्ट का उद्देश्य उन भारतीय कंपनियों को चुनना है जो तकनीकी विकास, प्रोटोटाइप निर्माण, उड़ान परीक्षण और प्रमाणन जैसी जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम हों। यह डील अधिकतम 8 वर्षों की अवधि के लिए होगा।

रक्षा मंत्री की मंजूरी से मिला प्रोजेक्ट को रास्ता

गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय के अधीन इस प्रोजेक्ट को पहले ही मई में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा मंजूरी मिल चुकी है। अब इसके क्रियान्वयन की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।

 ⁠

वैश्विक तनाव ने बढ़ाई डिफेंस सेक्टर की मांग

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इजराइल-ईरान के बीच चल रही जंग, भारत-पाकिस्तान के हालिया तनाव और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे अंतर्राष्ट्रीय हालातों ने रक्षा खर्च बजट को बढ़ावा दिया है। इससे डिफेंस कंपनियों के ऑर्डर बुक और भविष्य की संभावनाएं ज्यादा मजबूत हुई हैं। वहीं, स्वदेशी रक्षा उत्पादन पर सरकार के बढ़ते जोर और बेहतर निष्पादन के चलते वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में इन कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन में भी सुधार हुआ है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।