Protean eGov Technologies Share: बड़ी डील, बड़ा रिटर्न! 100 करोड़ का काम मिलने पर कंपनी के शेयरों में ताबड़तोड़ उछाल
Protean eGov Technologies Share: बड़ी डील, बड़ा रिटर्न! 100 करोड़ का काम मिलने पर कंपनी के शेयरों में ताबड़तोड़ उछाल
(Protean eGov Technologies Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
- BSIF से मिला 100 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर, शेयरों में जोरदार उछाल।
- शेयर 6% चढ़कर 1009.30 रुपये तक पहुंचा, लेकिन फिर आई थोड़ी सुस्ती।
- सितंबर 2024 में कंपनी ने 10 रुपये का पहला डिविडेंड दिया था।
Protean eGov Technologies Share: मंगलवार, 10 जून 2025 को Protean eGov Technologies Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। वहीं, कल सोमवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने एक बड़ा वर्क ऑर्डर मिलने की जानकारी शेयर बाजार को दी, जिसके बाद मंगलवार को निवेशकों ने कंपनी के स्टॉक्स को हाथो-हाथ खरीदते नजर आए।
शेयर ने 1000 के आंकड़े को पार किया
बीएसई पर मंगलवार को कंपनी के शेयरों की शुरुआत 990.05 रुपये पर हुई। कुछ ही समय में शेयर ने 1009.30 रुपये के स्तर के टच किया, जो करीब 6% की उछाल दर्शाता है। हालांकि, बाद में कीमतों में थोड़ी नरमी देखी गई।

कंपनी को मिला नया प्रोजेक्ट
कंपनी को यह नया प्रोजेक्ट बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन (BSIF) से मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट RFP (Request for Proposal) प्रक्रिया के तहत मिला है और जिसकी अनुमानित वैल्यू 100 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है।
अब तक कैसा रहा शेयर का हाल?
हालांकि, आज की तेजी के बावजूद कंपनी के शेयर अब तक बाजार में संघर्ष करता दिखा है। बीते एक सप्ताह में इसमें 3.23% की तेजी आई है, लेकिन एक महीने में 25% की गिरावट आई है। साल 2025 की शुरुआत से अब तक यह स्टॉक 49% तक गिर चुका है। वहीं, पिछले एक साल में 32% का नुकसान हुआ है।
52 वीक का हाई और लो
कंपनी का 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर 1535 रुपये है, जबकि निचला स्तर 943.75 रुपये रहा है। फिलहाल कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) लगभग 4000 करोड़ रुपये है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



