(Share Market Updates 29 May, Image Credit: IBC24 News Customize)
Share Market Updates 29 May: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत होने की संभावना जताई जा रही है। एशियाई बाजारों में मजबूती और अमेरिकी शेयर वायदा में तेजी के चलते घरेलू बाजार पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। खासकर अमेरिकी फेडरल कोर्ट द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आपातकालीन अधिकारों के तहत टैरिफ लगाने से रोकने के फैसले ने वैश्विक निवेशकों को बड़ी राहत दी है।
हालांकि, बुधवार को भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 239.31 अंकों की गिरावट के साथ 81,312.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 में 73.75 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 24,752.45 पर आकर ठहरा। यह लगातार दूसरा दिन रहा जब बाजार में गिरावट देखने को मिली।
ग्लोबल फैसलों के असर से एशियाई शेयर बाजारों में गुरुवार को मजबूती देखी गई। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.18% की तेजी के साथ उछला, वहीं टॉपिक्स इंडेक्स में 0.79% की बढ़त आई। साउथ कोरिया का कोस्पी 0.78% और कोस्डैक 0.44% ऊपर चढ़ा। हालांकि, हांगकांग के बाजारों में वायदा कारोबार फ्लैट या हल्की कमजोरी की ओर इशारा कर रहा था।
गिफ्ट निफ्टी लगभग 24,813 के स्तर के पास कारोबार कर रहा था, जो कि निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले क्लोज से लगभग 50 अंकों की बढ़त दिखाता है। यह घरेलू बाजार में मजबूत शुरुआत का संकेत देता है।
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में कमजोरी देखी गई। डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 244.95 अंक गिरकर 42,098.70 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में भी 32.99 अंकों की गिरावट आई और यह 5,888.55 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 98.23 अंक गिरकर 19,100.94 पर बंद हुआ।
डॉलर इंडेक्स में तेजीडॉलर इंडेक्स में एक सप्ताह बाद फिर से तेजी देखने को मिली और यह 100.40 के लेवल पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर जापानी येन के मुकाबले 0.6% चढ़कर 145.72 और स्विस फ्रैंक के मुकाबले 0.65% बढ़कर 0.8326 पर रहा। यूरो 0.5% गिरकर 1.1232 डॉलर और पाउंड स्टर्लिंग 0.2% टूटकर 1.3432 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।