(Shreeji Shipping Global IPO, Image Credit: Meta AI)
Shreeji Shipping Global IPO: टेक्सटाइल इंडस्ट्री की जानी-मानी कंपनी Shreeji Shipping Global Ltd अब शेयर बाजार के जरिए फंड जुटाने की तैयारी में जुटी है। कंपनी का आईपीओ 19 अगस्त से खुल चुका है और आज 21 अगस्त को इसका आखिरी दिन है। अगर आप इस पब्लिक इश्यू में निवेश करना चाहते हैं तो शाम 5 बजे से पहले UPI मैन्डेट को कन्फर्म करना जरूरी होगा।
अगर IPO की बात करें तो कंपनी की इस इश्यू के जरिए कुल 410.7 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। यह पूरा फ्रेश इश्यू होगा, यानी कि इससे मिली रकम सीधे कंपनी के पास जाएगी। IPO के बाद Shreeji Spg Ltd का कुल मार्केट कैप करीब 4,105 करोड़ रुपये होने की संभावना है। साथ ही, करीब 16.29 करोड़ शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 240 रुपये से 252 रुपये प्रति शेयर रखा गया है, जिसमें हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। टिक साइज 1 रुपये रखा गया है यानी बोली इसी अंतर से बढ़ेगी या घटेगी। निवेशकों के लिए यह एक बेहतर अवसर हो सकता है, खास तौर पर यदि वे टेक्सटाइल सेक्टर में संभावनाएं तलाशते हैं तो।
वहीं, अगर न्यूनतम निवेश की बात करें तो एक लॉट में 58 शेयर शामिल किया गया है। इसका मतलब यह है कि आपको कम से कम 14,616 रुपये निवेश करने होंगे। एक से ज्यादा लॉट में निवेश करने की भी सुविधा है, लेकिन रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम लिमिट 2 लाख रुपये तय की गई है।
इस आईपीओं में निवेशकों की हिस्सेदारी को लेकर आंकड़े पहले से तय है। जिसमें QIBs (Qualified Institutional Buyers) के लिए 1,14,08,600 शेयर, जबकि NIIs (Non-Institutional Investors) के लिए 81,49,000 शेयर आरक्षित रखे गए हैं। अगर आप खुदरा निवेशक हैं, तो इस IPO में भाग लेने के लिए आज का दिन आपके लिए आखिरी मौका है ।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।