भुल्लर ने तीसरा आईजीपीएल खिताब जीता

भुल्लर ने तीसरा आईजीपीएल खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 07:44 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 07:44 PM IST

अहमदाबाद, चार दिसंबर (भाषा) गगनजीत भुल्लर ने अंतिम दौर में पांच अंडर 67 के स्कोर से बृहस्पतिवार को यहां खिताब जीता और इसके साथ ही आईजीपीएल टूर पर तीन खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

पहले दौर में एक अंडर 71 के स्कोर से शुरुआत करते हुए भुल्लर ने अंतिम दो दौर में 67 के समान स्कोर से कुल 11 अंडर के स्कोर से खिताब अपने नाम किया।

इक्कीस साल के प्रतिभावान राघव चुघ अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर से कुल 10 अंडर के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

फिलिपीन्स के जस्टिन किबान, मैक्सिको के सेंटयागो डि ला फुएंटेस और भारतीय-अमेरिकी मानव शाह आठ अंडर के कुल स्कोर से संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता