(Spicejet Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
Spicejet Share Price: बुधवार, 23 जुलाई का दिन स्पाइसजेट के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। 2015 से जुड़े एक पुराने विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने एयरलाइन के पक्ष में फैसला सुनाया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए KAL एयरवेज के 1300 करोड़ रुपये के दावे को खारिज कर दिया। जिसके चलते कंपनी के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। आज स्पाइसजेट के शेयर 5.77% की उछाल के साथ 40.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
दरअसल, KAL एयरवेज और कलानिधि मारन ने स्पाइसजेट के विरुद्ध शेयर ट्रांसफर से जुड़ा विवाद उठाया था। 2015 में मारन और उनकी कंपनी KAL एयरवेज ने स्पाइसजेट में अपनी 58.46 प्रतिशत हिस्सेदारी अजय सिंह को ट्रांसफर की गई थी। उनका दावा था कि उन्होंने 1300 करोड़ रुपये की राशि वारंट और प्रेफरेंस शेयर के लिए चुकाए थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें शेयर नहीं मिले। इस आधार पर उन्होंने हर्जाने की मांग की थी।
वहीं, इन दावों की पहले एक तीन सदस्यीय पैनल द्वारा गहन जांच की गई और इसे खारिज कर दिया गया। जिसके बाद मारन ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया, जहां उनकी याचिका को खारिज कर दी गई। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी KAL एयरवेज की विशेष अनुमति याचिकाओं को खारिज करते हुए स्पाइसजेट के पक्ष में फैसला सुनाया है। जस्टिस पमिदिघंतम श्री नरसिम्हा और जस्टिस अतुल एस चंदुरकर की पीठ ने यह फैसला सुनाया।
हालांकि, स्पाइसजेट के पक्ष में फैसला मिलने के बावजूद उसकी वित्तीय स्थिति अभी भी चिंताजनक है। मार्च 2025 तक कंपनी पर 4,214 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसके अलावा, एयरलाइन अभी भी क्रेडिट सुइस और अन्य लेनदारों से जुड़े मामलों में उलझी हुई है। विमानों की संख्या में कमी और वित्तीय चुनौतियों की वजह से कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में भी गिरावट आई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।