(Stock Market 2 December/ Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Stock Market 2 December: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझानों के बीच मंगलवार, 2 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शांत रहने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी लगभग 26,332 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से मात्र 2 अंक नीचे है। यह सूचकांक के सपाट ओपनिंग का संकेत देता है।
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मामूली कमजोरी के साथ बंद हुआ। ऊपरी स्तरों पर दबाव बढ़ने से सेंसेक्स 64.77 अंक या 0.08% फिसलकर 85,641.90 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 भी 27.20 अंक या 0.10% टूटकर 26,175.75 के स्तर पर आ गया।
वॉल स्ट्रीट की गिरावट के बावजूद एशियाई बाजारों ने आज मजबूत शुरुआत की। जापान का निक्केई 225 0.33% और टॉपिक्स 0.44% ऊपर रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.14% चढ़ा, जबकि कोस्डैक 0.13% गिरा। हांगकांग के हैंग सेंग फ्यूचर्स में भी तेजी के संकेत दिखे।
अमेरिकी बाजार सोमवार को बॉन्ड यील्ड बढ़ने के चलते कमजोर बंद हुए। डॉउ जोन्स 0.90%, एस एंड पी 500 0.53% और नैस्डैक 0.38% नीचे रहा। टेक सेक्टर में मिश्रित रुझान देखने को मिला। एनवीडिया, एएमडी और ऐप्पल में तेजी रही, तो वहीं इंटेल और माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
नवंबर का जीएसटी संग्रह घटकर 1.70 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इस साल का सबसे निचला स्तर है। यह आंकड़ा साल-दर-साल केवल 0.7% की मामूली वृद्धि दर्शाता है और अक्टूबर 2024 के 1.96 लाख करोड़ रुपये से काफी कम है।
मुनाफावसूली बढ़ने से बहुमूल्य धातुओं पर दबाव देखा गया। हाजिर सोना 0.2% टूटकर 4,222.93 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं, चांदी 1% गिरकर 57.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स घटकर 99.408 पर पहुंच गया। डॉलर/येन 155.51 के पास स्थिर रहा। यूरो 1.1610 डॉलर और ब्रिटिश पाउंड 1.3216 डॉलर के आसपास कारोबार करता दिखा।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।