(Stock Market Holiday, Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Stock Market Holiday: गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार, 27 अगस्त को भारतीय शेयर बाजारों में कारोबार बंद रहेगा। इसके साथ ही अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, भुनवेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पणजी और विजयवाड़ा जैसे शहरों में बैंकिंग सेवाएं भी बंद रहेंगी।
आज बुधवार, 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में भारतीय शेयर बाजारों में कारोबार नहीं होगा। इस दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयर, डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग या गतिविधि नहीं होगी। अब शेयर बाजार में अगला अवकाश 2 अक्टूबर को गांधी जयंती/दशहरा के अवसर पर रहेगा।
सामान्य दिनों में भारतीय शेयर बाजार सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:15 बजे से 3:30 बजे तक ओपन रहता है। इससे पहले 9:00 से 9:15 बजे तक प्री-ओपन सेशन चलता है। वहीं, शनिवार और रविवार को शेयर बाजार पूरी तरह से बंद रहता है।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) का सुबह का कारोबार (9 बजे से 5 बजे तक) बंद रहेगा। जबकि, शाम का सत्र (5 बजे से रात 11:55 बजे तक) सामान्य रूप से चलेगा, जबकि कुछ कृषि उत्पादों का ट्रेड केवल रात 9 बजे तक सीमित रहेगा। दूसरी ओर, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) पूरे दिन बंद रहेगा।
मंगलवार को दोपहर तक बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स जैसे कि मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल एस्टेट, हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1% से ज्यादा की नरमी देखी गई। केवल ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर ग्रीन निशान में थे। इस दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स 172 अंक फिसलकर 24,795 पर और सेंसेक्स 500 से अधिक गिरकर करीब 81,000 के आसपास पहुंच गया।
25 अगस्त (सोमवार): गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेव की पुण्यतिथि पर बैंक अवकाश
27 अगस्त (बुधवार): गणेश चतुर्थी पर अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पणजी और विजयवाड़ा में बैंक बंद
28 अगस्त (गुरुवार): भुवनेश्वर और पणजी में गणेश चतुर्थी (दूसरे दिन) और नुआखाई के कारण अवकाश
31 अगस्त (रविवार): नियमित साप्ताहिक अवकाश
यदि आपके शहर में बैंक अवकाश है, तो घबराने की आवश्यता नहीं। आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI जैसे डिजिटल विकल्पों के माध्यम से लेनदेन जारी रख सकते हैं। ATM सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी, जिससे नकदी निकासी में कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि, चेक क्लियरेंस और प्रॉमिसरी नोट जैसे दस्तावेजों से जुड़े लेनदेन पर उस दिन प्रभाव जरूर पड़ेगा।