(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Stock Market Today: GST कटौती के ऐलान से भारतीय बाजारों में सकारात्मक माहौल देखने को मिल सकता है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 100 अंकों की तेजी देखने को मिली, जिससे भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत की उम्मीद है। एशियाई बाजार भी हरे निशान में हैं, जबकि अमेरिकी बाजार कल मिले-जुले रुझान के साथ बंद हुए थे।
Stock Market Today: आज भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुलने की उम्मीद है। इसकी मुख्य वजह हाल ही में घोषित GST कटौती और कर प्रक्रिया में सुधार को माना जा रहा है। गिफ्ट निफ्टी में लगभग 100 अंकों की उछाल देखी गई है, जो पॉजिटिव शुरुआत के संकेत दे रहे हैं। इसके अलावा, ज्यादातर एशियाई बाजार भी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, अमेरिका के प्रमुख इंडेक्स मिश्रित स्तर पर बंद हुए, लेकिन नैस्डैक में 1% में अधिक की तेजी देखी गई।
सरकार ने केवल दरों में कटौती ही नहीं की, अपितु GST रजिस्ट्रेशन और रिफंड प्रोसेस को भी सरल और आसान बनाया है। अब सिर्फ 3 वर्किंग डेज में ऑटोमैटिक रजिस्ट्रेशन होगा। इसके अलावा प्रोविजनल रिफंड और इनपुट टैक्स क्रेडिट क्लेम की प्रक्रिया भी सरल की गई है, जिससे कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी।
चॉइस ब्रोकिंग के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट मंदार भोजने का कहना है कि मौजूदा स्तरों से बाजार में शॉर्ट टर्म मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा, ‘ऊपरी स्तर पर 24,800 का रेजिस्टेंस है। इसके पार जाकर यदि बाजार 25,000 का मनोवैज्ञानिक लेवल पार करता है, तो यह तेजी के एक नए दौर के रास्ते खोल सकता है।’
श्रीकर ग्रुप की सीड कंपनी श्रीकर सीड्स ने 1000 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट फाइल किया है। IPO के जरिए नए शेयर जारी होंगे और प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल के तहत कुछ हिस्सेदारी भी बेचेंगे। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर ट्रेड होंगे।
सरकार ने छोटी कारों, बसों, ट्रकों और 350CC से नीचे की बाइक्स पर जीएसटी को 28% से कम करके 18% कर दिया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5% GST बरकरार रहेगा, जबकि मिड-साइज और लग्जरी कारों पर अब 40% जीएसटी लगेगा। सीमेंट पर भी टैक्स में राहत दी गई है, जिससे कंस्ट्रक्शन सेक्टर को मजबूती मिलेगी।
हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम को अब जीएसटी से पूरी तरह मुक्त कर दी गई है। इसके अलावा ऑक्सीजन, डायग्नॉस्टिक किट, थर्मामीटर जैसे मेडिकल उपकरणों पर अब केवल 5% जीएसटी लगेगा, जिससे आम आदमी को भी बड़ी राहत मिलेगी।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।