(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों से मिल रहे संकेत भारतीय बाजार के लिए सकारात्मक नहीं है। गिफ्ट निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे आज मार्केट की शुरुआत दबाव में हो सकती है। एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। इस दौरान अमेरिकी बाजारों का प्रदर्शन मिश्रित रहा। डाओ जोंस 300 अंकों से अधिक गिर गया, जबकि नैस्डैक और S&P रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में सफल रहा। यह निवेशकों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न कर रही है कि बाजार की दिशा क्या होगी?
एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड का मानना है कि बुधवार की कैंडल ने 25000 के लेवल पर अहम सपोर्ट दर्शाया है। निफ्टी ने वहां से उछलकर लोअर शैडो बनाई, जो बाजार में खरीदारी के संकेत को बताता है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब तक निफ्टी 25,340 के ऊपर डेली क्लोजिंग नहीं देता, तब तक शॉर्ट टर्म तेजड़ियों को सतर्क रहने की जरूरत है। फिलहाल 24,800 से 24,900 का जोन निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट बनता नजर आ रहा है, जहां फिसलने की भी संभावना बनी हुई है।
बाजार की नजर आज निफ्टी की तीन प्रमुख कंपनियों बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस और सिप्ला के तिमाही नतीजों पर बनी रहेगी। श्रीराम फाइनेंस की ब्याज से कमाई में 11% और मुनाफे में 4% की बढ़त की उम्मीद है। जबकि टाटा केमिकल्स, लॉरस लैब समेत वायदा बाजार की आठ कंपनियों के परिणाम भी आज जारी होंगे, जो बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
बजाज फाइनेंस के पहली तिमाही नतीजे अनुमान के आसपास रहे। कंपनी का नेट प्रॉफिट और नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) दोनों में 20–22% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। AUM (Assets Under Management) में 25% की बढ़त के साथ यह 4.4 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। हालांकि, एसेट क्वालिटी में गिरावट देखने को मिली और ग्रॉस व नेट NPA दोनों उछल गए।
इसी प्रकार, REC का मुनाफा सालाना आधार पर 29% की तेजी आई है, जबकि ब्याज से कमाई में 38% की तेज उछाल दर्ज की गई। IEX ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 25% मुनाफा और 15% रेवेन्यू ग्रोथ दिखाई है, साथ ही ऑपरेटिंग मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।