Stocks to Watch: फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स, शुक्रवार को दिखा सकते हैं बड़ी चाल

Stocks to Watch: फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स, शुक्रवार को दिखा सकते हैं बड़ी चाल

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 10:03 AM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 10:03 AM IST

(Stocks to Watch, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • HUL में CEO नियुक्ति पर वोटिंग।
  • Muthoot ने सब्सिडियरी में बड़ा निवेश किया।
  • Jio Financial की लोन बुक में जबरदस्त बढ़त।

Stocks to Watch: आज शुक्रवार, 29 अगस्त को HUL, CG Power और Jio Financial जैसे स्टॉक्स सुर्खियों में रह सकते हैं। इन कंपनियों से जुड़ी बड़ी बिजनेस अपडेट आए हैं, जिन पर निवेशकों का खास ध्यान रहेगा।

शुक्रवार, 29 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में कई कंपनियों के शेयर विशेष फोकस में रहेंगे। क्योंकि इनसे जुड़े अहम कारोबारी अपडेट सामने आए हैं, जिनके कारण इन कंपनियों के शेयर में हलचल देखी जा सकती है। आइए जानते हैं उन प्रमुख स्टॉक्स के बारे में, जो निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर में रहेंगे।

HUL Share

हिन्दुस्तान यूनीलिवर (HUL) ने एक पोस्टल बैलेट नोटिस जारी किया है। जिसमें प्रिया नायर को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त करने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी गई है।
शेयर का प्रदर्शन: गुरुवार को कंपनी के शेयर 1.44% गिरकर 2,653.80 रुपये पर बंद हुआ।

CG Power Share

CG Power की सब्सिडियरी CG Semi Private Limited ने गुजरात के साणंद में भारत का पहला आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (OSAT) सेंटर शुरू कर दिया है। इसके साथ कंपनी देश की शुरुआती फुल-सर्विस OSAT प्रोवाइडर्स में शामिल हो गई है।
शेयर का प्रदर्शन: गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.16% टूटकर 663.50 रुपये पर बंद हुआ था।

ICICI Bank Share

आईसीआईसीआई बैंक ने जारकारी दी कि सुबीर साहा ने 28 अगस्त 2025 को ग्रुप चीफ कंप्लायंस ऑफिसर (GCCO) के पद से सेवानिवृत्ति ले ली है। उनके स्थान पर अनीश माधवन को 29 अगस्त से नए GCCO के रूप में नियुक्त किया गया है।
शेयर का प्रदर्शन: गुरुवार को शेयर 1.34% की गिरावट के साथ 1,397.60 रुपये पर बंद हुआ।

Muthoot Finance Share

Muthoot Finance ने अपनी सब्सिडियरी Muthoot Money में 499.99 करोड़ रुपये का अतिरिक्त इक्विटी निवेश किया है, जिससे कंपनी का कैपिटल बेस मजबूत हुआ है। इस निवेश के तहत Muthoot Money ने 3,25,139 इक्विटी शेयर Muthoot Finance को अलॉट किए।

Jio Financial Share

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी AGM में खुलासा किया कि FY26 की पहली तिमाही में कंपनी की NBFC लोन बुक बढ़ाकर 11,665 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले वर्ष यह केवल 217 करोड़ रुपये थी। इसमें सबसे बड़ा योगदान पर्सनल लोन सेगमेंट का रहा है।
शेयर का प्रदर्शन: गुरुवार को शेयर 1.43% की गिरावट के साथ 311.25 रुपये पर बंद हुआ था।

Indus Towers Share

Indus Towers ने जानकारी दी कि विनीत जैन को कंपनी का नया चीफ सप्लाई चेन मैनेजमेंट ऑफिसर (CSCMO) नियुक्त किया गया है। वे 3 सितंबर 2025 से यह पदभार संभालेंगे।
शेयर का प्रदर्शन: गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.87% फिसलकर 336.15 रुपये पर बंद हुआ।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

HUL के CEO को लेकर क्या अपडेट है?

HUL ने प्रिया नायर को नया CEO बनाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है।

CG Power ने कौन सी नई सुविधा शुरू की है?

कंपनी ने गुजरात के साणंद में देश का पहला फुल-सेवा OSAT सेंटर शुरू किया है।

ICICI Bank में कौन नया GCCO बना है?

सुबीर साहा की जगह अनीश माधवन को नया ग्रुप चीफ कंप्लायंस ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

Jio Financial की लोन बुक में कितना इजाफा हुआ है?

FY26 की पहली तिमाही में NBFC लोन बुक ₹217 करोड़ से बढ़कर ₹11,665 करोड़ हो गई है।