इस सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, आने वाले सप्ताह में वापसी की उम्मीद

इस सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, आने वाले सप्ताह में वापसी की उम्मीद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 am IST
Published Date: September 3, 2022 1:31 pm IST

stock market this week : नई दिल्ली – इस सप्ताह शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। एक तरफ जहां Nifty 0.11% की गिरावट के साथ 17539.45 के आंकड़े पर बंद हुआ, तो वहीं Sensex 0.05% की गिरावट के साथ 58,803.33 के आंकड़े पर बंद हुआ। आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर 5 सितम्बर को जारी किये जाने वाले S&P Global Services PMI के आंकड़ों पर रहेगी। बता दें कि S&P Global India Services PMI जून के 59.2 के आंकड़े के मुकाबले गिर कर जुलाई महीने में 55.5 पर आ गया था।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

stock market this week : इसके अतिरिक्त 9 सितम्बर को जारी होने वाले Deposit Growth व Bank Loan Growth के आंकड़े भी आने वाले सप्ताह में काफी महत्वपूर्ण रहेंगे। देश में अगस्त महीने में वैल्यू ऑफ लोन में आई 8.4% की बढ़त के साथ यह आंकड़े काफी महत्वपूर्ण रहेंगे। साथ ही इसी दिन फॉरेन एक्सचेंज रिसर्व के आंकड़े भी जारी किए जाएंगे। निवेशकों के लिए फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के निवेश व डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों पर भी नजर रखेंगे। बता दें कि अगले सप्ताह Nifty के 17350 और 17100 पर सपोर्ट व 17800 पर रजिस्टेंस दिखाने की संभावना है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 ⁠

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years