(Shaadi.com IPO, Image Credit: Meta AI)
Shaadi.com IPO: मुंबई स्थित पीपल इंटरएक्टिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जो भारत के लोकप्रिय मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म Shaadi.com का संचालन करती है, IPO की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी शेयर बाजार में लिस्टिंग की संभावनाओं पर विचार कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने पिछले कुछ हफ्तों में संभावित IPO पर चर्चा के लिए इन्वेस्टमेंट बैंकरों से बातचीत की है। हालांकि, यह बातचीत अभी शुरुआती चरण में है और कंपनी ने अभी तक किसी औपचारिक सलाहकार की नियुक्ति नहीं की है। जानकारी निजी होने के कारण सूत्रों ने अपना नाम नहीं बताने की इच्छा जताई।
Shaadi.com, जिसका हिंदी में अर्थ ‘शादी’ होता है, भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी डिजिटल मैट्रिमोनियल सेवाओं में से एक है। यह Matrimony.com Ltd. (जो 2017 में लिस्टेड हुई) और Jeevansathi.com की पेरेंट कंपनी Info Edge India Ltd. से मुकाबला करती है।
IPO से जुड़ी अहम जानकारी जैसे कंपनी का संभावित मूल्यांकन, ऑफर का समय और उसकी संरचना फिलहाल विचाराधीन है। पीपल इंटरएक्टिव की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं मिली है।
इस वर्ष भारत में IPO बाजार बेहद सक्रिय रहा है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, स्थानीय कंपनियों की ओर से नए शेयर जारी करने के कारण IPO से जुटाई गई राशि 19 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। यह पिछले वर्ष के लगभग 21 अरब डॉलर के रिकॉर्ड के करीब है और उसे चुनौती दे सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।