(Top Intraday Calls, Image Credit: Meta AI)
Top Intraday Calls: कारोबारी सप्ताह का दूसरा दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत में कमजोरी देखी गई। सेंसेक्स में 196.00 अंकों की गिरावट के साथ यह 80,695.02 पर खुला। वहीं निफ्टी 50.35 अंक फिसलकर 24,630.55 के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिला, जहां करीब 669 शेयरों में तेजी आई और 932 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, कुछ समय बाद बाजार ने नीचे से रिकवरी की और हरे निशान में कारोबार करता नजर आया।
आज निफ्टी में JSW Steel, Nestle, IndusInd Bank, ONGC और Sun Pharma जैसे शेयर्स टॉप गेनर्स में रहे, जबकि Bharti Airtel, Titan, Cipla, Tech Mahindra और SBI लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहे। बाजार की इस उतार-चढ़ाव के बीच दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों और मार्केट एक्सपर्ट्स ने आज के लिए कुछ खास इंट्राडे स्टॉक्स (Quick Singles) बताए हैं, जिनमें अच्छी कमाई की उम्मीद जताई जा रही है।
Poonawalla Fincorp में मार्केट एक्सपर्ट मानस जायसवाल ने नरमी की संभावना जताई है। उन्होंने 406 रुपये के लेवल पर बिकवाली की सलाह दी है और कहा कि यह शेयर 380 रुपये तक जा सकता है। सुरक्षित ट्रेडिंग के लिए 421 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है।
ITC पर Arihant Capital के कविता जैन ने दांव लगाते हुए कहा कि इसमें 410 रुपये पर खरीदारी की जा सकती है। उनका टारगेट 440 से 460 रुपये तक का है। स्टॉपलॉस 408 रुपये पर बनाए रखना उचित रहेगा।
Motilal Oswal के एक्सपर्ट शिवांगी सरडा के मुताबिक Polycab एक अच्छा इंट्राडे BUY है। इसमें 6870 रुपये पर खरीदारी की सलाह दी जा रही है और टारगेट 7150 रुपये तक का रखा गया है। स्टॉपलॉस 6750 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
Axis Securities के राजेश पालवीय ने टॉरेंट फार्मा को लेकर बुलिश रुख अपनाया है। एक्सपर्ट ने 3708 रुपये पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं, जिसमें 3740 से 3760 रुपये का टारगेट बताया गया है। स्टॉपलॉस 3670 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
सोमिल मेहता (Mirae Asset Sharekhan के एक्सपर्ट सोमिल मेहता ने Voltas में कमजोरी के संकेत दिए हैं। इसमें 1325 रुपये पर शॉर्ट सेलिंग की सलाह दी है और 1230 रुपये पर स्टॉपलॉस के साथ 1365 रुपये का टारगेट रखा गया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।