(Union Bank Sinking, Image Credit: Meta AI)
Union Bank Sinking: बुधवार, 9 जुलाई 2025 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। शेयर 6% लुढ़ककर 141.54 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह गिरावट ऐसे समय पर देखी गई है जब बैंक रिटेल लोन सेगमेंट में मजबूती नजर आ रहा है। लेकिन पहली तिमाही (Q1FY26) के बिजनेस अपडेट में डिपॉजिट और कुल कर्ज में तिमाही आधार पर गिरावट से निवेशक काफी निराश हो गए हैं।
बैंक के अनुसार, उसका वैश्विक कुल कर्ज (ग्रॉस एडवांसेज) Q4FY25 के मुकाबले 0.85% घटकर 9.74 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। साथ ही घरेलू कर्ज भी 0.83% घटकर 9.38 लाख करोड़ रुपये रहा। हालांकि सालाना आधार पर दोनों आंकड़े क्रमश: 6.83% और 6.75% की बढ़त को दर्शाता है, लेकिन तिमाही गिरावट ने बाजार को निगेटिव संकेत दिए हैं।
रिटेल, एग्रीकल्चर और एमएसएमई (RAM) सेगमेंट ने मजबूती दिखाई है। बैंक का घरेलू RAM पोर्टफोलियो 5.45 लाख करोड़ रुपये रहा, जिसमें रिटेल लोन सबसे आगे रहा, 5.63% की तिमाही और 25.60% की वार्षिक बढ़त के साथ 2.29 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बावजूद इसके, शेयरों में नरमी यह दर्शाती है कि बाजार फिलहाल टॉपलाइन ग्रोथ से ज्यादा टोटल बिजनेस सेंटिमेंट पर केंद्रित कर रहा है।
वहीं, सबसे बड़ी चिंता की बात डिपॉजिट में गिरावट रही। बैंक की घरेलू जमा राशि 2.54% घटकर 12.39 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है, जबकि CASA डिपॉजिट में 5.43% की गिरावट देखी गई। इससे बैंक की लिक्विडिटी पोजिशन और मार्जिन पर प्रभाव पड़ सकता है। यही वजह है कि निवेशकों ने बिकवाली का रुख अपनाया है।
इसी बीच, अपने बिजनेस ग्रोथ के लिए यूनियन बैंक ने 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है, जिसमें 3,000 करोड़ रुपये इक्विटी और 3,000 करोड़ रुपये बॉन्ड्स के जरिए जुटाए जाएंगे। हालांकि यह योजना रेगुलेटरी मंजूरी पर निर्भर है, लेकिन इसके जरिए बैंक अपने ग्रोथ प्लान को मजबूत करना चाहता है। अब यह देखना होगा कि अगली तिमाही में ये रणनीतियां क्या रंग लाती हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।ढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।