(Waaree Energies Q1 Results, Image Credit: IBC24 News Customize)
Waaree Energies Q1 Results: वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में सोलर मॉड्यूल निर्माता वारी एनर्जीज ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 773 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 401.13 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 93% की उछाल को दर्शाता है। कंपनी ने कहा कि इस तेजी की मुख्य वजह राजस्व में वृद्धि और सशक्त परिचालन प्रदर्शन है।वारी एनर्जीज के शेयर में आज मंगलवार को 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही हैं। आज सुबह 10.44 बजे कारोबार के दौरान 4.54% की तेजी देखी गई और यह शेयर 3291 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।
वारी एनर्जीज का कुल राजस्व जून तिमाही में बढ़कर 4,597.18 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 3,496.41 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि उसने तिमाही के दौरान 2.3 गीगावाट का रिकॉर्ड मॉड्यूल उत्पादन किया, जो लगातार मजबूत परिचालन और सेल उत्पादन में बढ़ोतरी के कारण संभव हुआ है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने गुजरात में 4 गीगावाट की नई सेल क्षमता और महाराष्ट्र में 4 गीगावाट की इंगोट-वेफर क्षमता स्थापित करने के लिए 2,754 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी है। यह निवेश 2026-27 तक विस्तार होगा और इसे कंपनी आंतरिक संसाधनों और कर्ज के जरिए से वित्तपोषित करेगी। इसके साथ ही, वारी एनर्जीज ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी ‘वारी फॉरएवर एनर्जीज’ के जरिए ‘वोल्टशिफ्ट एनर्जी ट्रांजिशन प्रा. लि.’ में 100% हिस्सेदारी अधिग्रहण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
वारी एनर्जीज कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. अमित पैठणकर ने कहा कि वारी के पास इस समय 49,000 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक और 100 से ज्यादा गीगावाट की वैश्विक प्रोजेक्ट पाइपलाइन है। उन्होंने जानकारी दी कि इस तिमाही में प्राप्त 2.3 गीगावाट का उत्पादन कंपनी की निरंतर उत्पादन क्षमता में वृद्धि का स्पष्ट प्रमाण है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।