Yes Bank Share Price: मल्टीबैगर की दस्तक! ये बैंकिंग स्टॉक बना सकता है आपको करोड़पति…

Yes Bank Share Price: मल्टीबैगर की दस्तक! ये बैंकिंग स्टॉक बना सकता है आपको करोड़पति...

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 12:16 PM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 12:16 PM IST

(Yes Bank Share Price, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • यस बैंक का शेयर शुक्रवार को 20.89 रुपये पर बंद, 0.19% की हल्की गिरावट आई।
  • आनंद राठी ब्रोकरेज ने शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग दी, टारगेट प्राइस 32 रुपये तय किया गया।
  • तीन साल में शेयर ने 58.56% रिटर्न दिया, लेकिन पांच साल में 27.73% गिरा।

Yes Bank Share Price: शुक्रवार, 6 जून 2025 को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार के दौरान यस बैंक लिमिटेड के शेयर में मामूली गिरावट देखी गई। दोपहर 3:30 बजे तक शेयर 0.19% टूटकर 20.98 रुपये पर बंद हुआ। इस दिन कारोबार की शुरुआत 20.95 रुपये पर हुई थी और ट्रेडिंग के दौरान शेयर 21.08 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया और 20.78 रुपये के लो लेवल को टच किया।

52-सप्ताह की रेंज

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, यस बैंक का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 27.44 रुपये और न्यूनतम स्तर 16.02 रुपये रहा है। मौजूदा गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 65,350 करोड़ रुपये पर आ गया। शेयर पूरे दिन 20.78 रुपये से 21.08 रुपये की मूल्य सीमा पर ट्रेड करता रहा।

ब्रोकिंग फर्म की सलाह

ब्रोकिंग हाउस आनंद राठी ने यस बैंक के शेयर को लेकर ‘BUY’ रेटिंग दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान कीमत 20.89 रुपये पर निवेश करने से शेयर में 53.18% तक की बढ़ोतरी की संभावना है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 32 रुपये रखा है।

अब तक शेयर ने कितना रिटर्न दिया?

अगर यस बैंक लिमिटेड के शेयर का रिटर्न के आंकड़ें देखें तो वर्ष की शुरुआत से अब तक (YTD) इसमें 6.43% की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि, पिछले 1 साल में यह शेयर करीब 8.95% गिरा है। वहीं, पिछले 3 सालों में शेयर ने 58.56% का दमदार रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 5 सालों में इसमें 27.73% की गिरावट दर्ज की गई है। कुल मिलाकर, यस बैंक का प्रदर्शन शॉर्ट टर्म में सीमित लेकिन लॉन्ग टर्म में मिलाजुला रहा है। लेकिन ब्रोकरेज रिपोर्ट्स इस मल्टीबैगर वाला स्टॉक मान रहे हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

यस बैंक का मौजूदा शेयर प्राइस क्या है?

शुक्रवार, 6 जून 2025 को शेयर 20.89 रुपये पर बंद हुआ।

ब्रोकिंग फर्म ने यस बैंक का क्या टारगेट प्राइस दिया है?

आनंद राठी ब्रोकिंग ने टारगेट प्राइस 32 रुपये बताया है।

यस बैंक का 52 हफ्ते का उच्च और न्यूनतम स्तर क्या है?

उच्चतम 27.44 रुपये और न्यूनतम 16.02 रुपये रहा है।

क्या यस बैंक लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा विकल्प है?

पिछले तीन सालों में शेयर ने +58.56% रिटर्न दिया है, जिससे लॉन्ग टर्म पोटेंशियल नजर आता है; हालांकि निवेश से पहले रिसर्च जरूरी है।