मात्र 500 रुपए लगाकर दो साल में बन सकते हैं लखपति, इस स्टॉक पर भरोसा करते हैं बड़े-बड़े इन्वेस्टर

कोविड महामारी के बाद लोग स्टाक में इनवेस्ट करने से उतना ही कतरा रहे है जितना कि वैक्सिन डोज से जी हां, दरशल कोविड महामारी में जहां डेली ऑफिस जाने वाले अपनी जॉब खो रहे थे वहीं स्टॉक मार्केट इंवेस्टर रिसर्च करके पैसे लगा रहे थे।

मात्र 500 रुपए लगाकर दो साल में बन सकते हैं लखपति, इस स्टॉक पर भरोसा करते हैं बड़े-बड़े इन्वेस्टर
Modified Date: November 29, 2022 / 05:15 pm IST
Published Date: August 13, 2022 3:11 pm IST

This Stock Return 5300%  to investor: कोविड महामारी के बाद लोग स्टाक में इनवेस्ट करने से उतना ही कतरा रहे है जितना कि वैक्सिन डोज से जी हां, दरशल कोविड महामारी में जहां डेली ऑफिस जाने वाले अपनी जॉब खो रहे थे वहीं स्टॉक मार्केट इंवेस्टर रिसर्च करके पैसे लगा रहे थे। आज वही पैसे उन्हे 50 से 53 फीसदी का रिटर्न दियाहै। यहांं मै आपको एक एसे ही स्टॉक के बारे में बताने वाला हुं जो आज से दो साल पहले से अब 53 फीसद  मुनाफे में लोगो को रिटर्न दिया है। स्टॉक एक्सप्रो इंडिया ( Xpro India) का है जो लगभग दो सालो में निवेशको को 52 सौ फीसदी का रिटर्न देकर माला माल किया है।

Read More: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हंगामा, आरोप में भाजयुमो के 7 पदाधिकारी हटाए गए 

अगर मैं कमाई के आकड़े की बात करुं तो यदि आने 2020 में इस स्टॉक में 500 रुपये लगाए होते तो आपको आज 26500 रुपये का रिटर्न मिलता। बीते 6 महीने में स्टॉक 700 रुपये के स्तर से बढ़कर 795 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है,
यानि स्टॉक में निवेशकों को 13 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। दूसरे शब्दों में कहें तो 6 महीने में इस स्टॉक में लगे एक लाख रुपये अब तक बढ़कर 1.13 लाख रुपये हो चुके हैं। वहीं साल 2022 में अबतक स्टॉक 625 के स्तर से बढ़कर 795 के स्तर तक पहुंचा है।

 ⁠

Read More:अनोखी परंपरा! यहां हर युवा को करनी पड़ती है दो शादियां, ऐसा न करने पर मिलती है सजा


लेखक के बारे में