IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: किताबों से दोस्ती और लक्ष्य से वफादारी, प्रिया ने रचा सफलता का नया अध्याय, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर किया प्रोत्साहित
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: किताबों से दोस्ती और लक्ष्य से वफादारी, प्रिया ने रचा सफलता का नया अध्याय, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर किया प्रोत्साहित
भोपाल। यदि एक आदमी शिक्षित होता है तो केवल एक व्यक्ति शिक्षित होता है, लेकिन जब एक बेटी शिक्षित होती है तो पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है। कुछ इन्हीं भावों और विचारों के साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 हर वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक अर्जित करने वाली बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान करता है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप केवल एक स्कॉलरशिप ही नहीं हैं, बल्कि यह उन बेटियों के भविष्य के लिए अंशदान है, जो समाज और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बने हैं। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। सम्मान पाने वालों में नर्मदापुरम जिले की प्रिया शर्मा भी शामिल है।
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले की होनहार छात्रा प्रिया शर्मा ने अपनी मेहनत, लगन और मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर शानदार सफलता प्राप्त की है। वह पंडित राम लाल शर्मा स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा हैं और एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं। प्रिया ने प्रतिदिन करीब 10 घंटे की नियमित पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया, जो उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है। उनकी सफलता यह साबित करती है कि संसाधन सीमित हों तो भी यदि प्रयास ईमानदारी के साथ किया जाए, तो सफलता जरूर मिलती है। प्रिया की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि अन्य छात्राओं के लिए भी एक प्रेरणा बन गई है।
2015 से दी जा रही है यह स्कॉलरशिप
बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल 2015 से ही यह स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है। IBC24 अपने स्थापना के समय से ही बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहा है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप हमारे इस मुहिम की एक बानगी है। इसके जरिए हम बेटियों को उड़ान भरने के लिए आसमान देते हैं, जिससे वह समाज बीच बेटियों के लिए पनपी गलत धारणाओं को दूर कर सकें।

Facebook



