IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: IBC24 के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आगाज, सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे टॉपर बेटियों को सम्मानित, यहां देखें लाइव

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: IBC24 हर वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक अर्जित करने वाली बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान करता है।

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 11:15 AM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 11:20 AM IST

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • IBC24 के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन।
  • कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाली बेटियों का होगा सम्मान।
  • सीएम डॉ मोहन यादव टॉपर बेटियों को करेंगे सम्मानित।

भोपाल: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: यदि एक आदमी शिक्षित होता है तो केवल एक व्यक्ति शिक्षित होता है, लेकिन जब एक बेटी शिक्षित होती है तो पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है। कुछ इन्हीं भावों और विचारों के साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 हर वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक अर्जित करने वाली बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान करता है।

स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप केवल एक स्कॉलरशिप ही नहीं हैं, बल्कि यह उन बेटियों के भविष्य के लिए अंशदान है, जो समाज और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बने हैं। इस बार भी प्रदेश में टॉप करने वाली बेटियों को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के माध्यम से प्रदान की गई। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का कार्यक्रम आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया गया है। मध्यप्रदेश के सीएम सीएम डॉ मोहन यादव प्रदेश और जिले की टॉपर बेटियों को सम्मानित करेंगे।

यह भी पढ़ें: India Alliance Protest News: ‘इंडिया’ गठबंधन का बड़ा प्रदर्शन आज, राहुल के नेतृत्व में संसद से निर्वाचन आयोग मुख्यालय तक मार्च करेंगे सांसद 

क्या है स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप?

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025:  IBC24 की ओर से दिए जाने वाले स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के माध्यम से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के राज्य टॉपर और जिलों के टॉपर बेटियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप केवल एक स्कॉलरशिप ही नहीं हैं, बल्कि यह उन बेटियों के भविष्य के लिए अंशदान है, जो समाज और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बने हैं। यह स्कॉलरशिप एक संदेश है समाज को कि बेटियों की प्रगति के बिना समाज की कल्पना बेमानी है। बेटियां वह सब कर सकती है जो बेटा कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Air India Flight Emergency Landing: कांग्रेस सांसदों से सवार एअर इंडिया की विमान में आई तकनीकी खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

2015 से दी जा रही है यह स्कॉलरशिप

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025:  बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल 2015 से ही यह स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है। IBC24 अपने स्थापना के समय से ही बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहा है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप हमारे इस मुहिम की एक बानगी है। इसके जरिए हम बेटियों को उड़ान भरने के लिए आसमान देते हैं, जिससे वह समाज बीच बेटियों के लिए पनपी गलत धारणाओं को दूर कर सकें।