Airtel Recharge Plan | Photo Credit: Pexels
नई दिल्ली: Airtel Recharge Plan देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन नए-नए रिचार्ज प्लान लॉन्च कर रही हैं। हर कंपनी कोशिश करती है कि कम कीमत में ज्यादा डेटा और लंबी वैलिडिटी ऑफर करके ग्राहकों को अपनी तरफ खींचा जाए। वहीं दूसरी ओर यूजर्स को भी कम कीमत पर ज्यादा वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की तलाश रहती है। इसी बीच एयरटेल ने अपने यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया है।
Airtel Recharge Plan दरअसल, कंपनी ने अपने 249 रुपये वाले शुरुआती प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया है। इस प्रीपेड प्लान में कंपनी रोजाना हाई-स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस समेत कई बेनिफिट्स दे रही थी। अब इन बेनिफिट्स के लिए ग्राहकों को थोड़े ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, एयरटेल थैंक्स ऐप पर एक नोटिस में कहा गया है कि यह प्लान 20 अगस्त की रात से उपलब्ध नहीं होगा। इससे साफ पता चलता है कि कंपनी इस प्लान को बंद कर रही है।
आपको बता दें कि एयरटेल के 249 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 24 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना फ्री 100 SMS और डेली 1GB डेटा मिलता था। यह ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर रिचार्ज प्लान्स में से एक था।