Big Changes in Smartphones: AI से बैटरी तक सब बदलेगा! 2026 में मिलेगा बड़ा अपग्रेड, लेकिन कीमतें बढ़ा सकती हैं आपकी टेंशन!

Big Changes in Smartphones: 2025 में कई दमदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए, जिनमें नई और एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिली। 2026 में भी यह ट्रेंड जारी रहेगा, लेकिन मोबाइल इंडस्ट्री में कुछ नए बदलाव और ट्रेंड्स देखने को मिल सकते हैं, जो यूजर्स के अनुभव को प्रभावित करेंगे।

Big Changes in Smartphones: AI से बैटरी तक सब बदलेगा! 2026 में मिलेगा बड़ा अपग्रेड, लेकिन कीमतें बढ़ा सकती हैं आपकी टेंशन!

(Big Changes in Smartphones / Image Credit: Pexels)

Modified Date: January 2, 2026 / 03:46 pm IST
Published Date: January 2, 2026 3:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • AI का जोर: स्मार्टफोन में ऑन-डिवाइस AI फीचर्स बढ़ेंगे।
  • बड़ी बैटरी: 10,000mAh से 20,000mAh बैटरी वाले फोन आ सकते हैं।
  • कैमरा रेस: 200MP के दो सेंसर वाले फोन लॉन्च हो सकते हैं।

Big Changes in Smartphones: साल 2025 स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा। सैमसंग ने अपना पहला ट्राईफोल्ड फोन गैलेक्सी जेड ट्राईफोल्ड लॉन्च किया, जबकि गूगल ने पिक्सल 10 सीरीज से यूजर्स को इम्प्रेस किया। ऐप्पल ने iPhone 17 सीरीज के दमदार फीचर्स से अपना खोया ताज वापस पाया। इसके अलावा, वनप्लस और ऑनर जैसी कंपनियों ने लंबी बैटरी लाइफ वाले स्मार्टफोन पेश किए।

Big Changes in Smartphones: कीमतें बढ़ेंगी, जेब पर असर

स्मार्टफोन बनाने में इस्तेमाल होने वाले मेमोरी चिप्स और अन्य कंपोनेंट्स की कीमतें बढ़ने के कारण कंपनियों की लागत में इजाफा हुआ है। इसका असर सीधे ग्राहकों पर पड़ेगा। शाओमी और सैमसंग जैसी कंपनियों ने अपने अपकमिंग फोन की कीमतों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है। वहीं, कंपनियां कीमत कम रखने के लिए कुछ फीचर्स जैसे रैम और अतिरिक्त हार्डवेयर घटा सकती हैं।

एआई फीचर्स पर होगा जोर

2025 में स्मार्टफोन में एआई फीचर्स को खास जगह मिली थी और 2026 में यह ट्रेंड और मजबूत होगा। इस साल ऑन-डिवाइस एआई प्रोसेसिंग वाले फीचर्स ज्यादा दिखाई देंगे, जिससे यूजर को इंटरनेट की जरूरत कम होगी। इसके अलावा ऐप्स में भी एआई की डीप इंटीग्रेशन होगी, जिससे सिर्फ डिवाइस नहीं बल्कि ऐप्स को भी AI के जरिए ऑपरेट किया जा सकेगा।

 ⁠

Big Changes in Smartphones: बैटरी की नई ताकत

पिछले साल कई कंपनियों ने 7,000-8,000mAh बैटरी वाले फोन लॉन्च किए थे। दिसंबर में ऑनर ने 10,000mAh की बैटरी वाला फोन पेश किया, जो गेम चेंजर साबित हुआ। 2026 में और भी बड़ी बैटरी पैक वाले फोन आएंगे। रियलमी ने 15,000mAh की बैटरी का प्रोटोटाइप दिखाया है, वहीं सैमसंग 20,000mAh की बैटरी टेस्ट कर रही है।

कैमरा सेंसर की नई रेस

200MP सेंसर वाले स्मार्टफोन की प्रतियोगिता पिछले साल जोरदार रही। 2026 में यह और तेज होगी। वीवो और ओप्पो 200MP के दो सेंसर वाले फोन ला सकती हैं, जबकि ऐप्पल के iPhone 18 Pro Max में वेरिएबल अपर्चर की संभावना है। कैमरा फीचर्स में इस साल और भी अपग्रेड देखने को मिल सकती है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।