UPI PIN भूल गए? कोई बात नहीं! अमेजन में आया फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक, लेन-देन बस आपकी उंगली या चेहरे के साथ!
अमेजन अब यूपीआई पेमेंट्स में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन सपोर्ट करता है। इसके जरिए 5,000 रुपये तक के लेन-देन पिन के बिना किए जा सकते हैं। लेकिन इससे अधिक राशि के भुगतान के लिए यूपीआई पिन अनिवार्य रहेगा। यह सुविधा भुगतान को और सरल बनाती है।
(Amazon Pay Biometric Authentication/ Image Credit: Amazon, Pixabay)
- अब UPI PIN डाले बिना 5,000 रुपये तक पेमेंट।
- फिंगरप्रिंट और फेस रिकॉग्निशन से आसान ऑथेंटिकेशन।
- पेमेंट तेजी से और ज्यादा सुरक्षित होगी।
Amazon Pay Biometric Authentication: अमेजन पे ने भारत में अपने यूजर्स के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ यूपीआई पेमेंट्स का नया फीचर पेश किया है। इस सुविधा की मदद से अब यूजर्स UPI PIN डाले बिना फिंगरप्रिंट या फेस रिकॉग्निशन के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इससे लेन-देन तेज और अधिक सुरक्षित होंगे और पिन चोरी जैसी समस्याएं काफी हद तक कम हो जाएंगी।
बायोमेट्रिक यूपीआई कैसे काम करेगा
अमेजन पे के अनुसार, यूजर्स अब अपने फिंगरप्रिंट या चेहरे की पहचान के जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन को प्रमाणित कर सकते हैं। यह फीचर पैसे भेजने, अकाउंट बैलेंस चेक करने, दुकानों पर स्कैन एंड पे करने और अमेजन शॉपिंग के दौरान इस्तेमाल किया जा सकेगा। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन एक तरह की डिजिटल ‘की’ की तरह काम करेगा, जिससे हर बार पिन डालने की जरूरत नहीं होगी।
5,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन में पिन की जरूरत नहीं
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा केवल 5,000 रुपये तक के यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए लागू होगी। इससे अधिक राशि का भुगतान करने पर यूजर्स को अब भी यूपीआई PIN डालना होगा। अमेजन का मानना है कि इस लिमिट से सुविधा और सुरक्षा का संतुलन बना रहेगा।
तेज, आसान और सुरक्षित लेन-देन
अमेजन पे का दावा है कि यह फीचर वन-हैंडेड इस्तेमाल और फास्ट ट्रांजैक्शन को आसान बनाता है। फिंगरप्रिंट और फेस रिकॉग्निशन के कारण पिन लीक होने का जोखिम कम हो जाएगा। यह सुविधा सेंड मनी, स्कैन एंड पे और मर्चेंट पेमेंट जैसे सभी यूपीआई ऑप्शंस में सीमलेस तरीके से काम करेगी।
पहले भी आया है बायोमेट्रिक यूपीआई
अमेजन पे पहली कंपनी नहीं है जिसने बायोमेट्रिक यूपीआई पेश किया है। अक्टूबर में नावी यूपीआई ने फिंगरप्रिंट और फेस वेरिफिकेशन के साथ यह सुविधा दी थी। इसके बाद एनपीसीआई ने भी बायोमेट्रिक और वेयरेबल ग्लास आधारित ऑथेंटिकेशन को यूपीआई के लिए पेश किया। इसी महीने सैमसंग वॉलेट को भी इस फीचर के साथ अपडेट किया गया, जिससे स्पष्ट है कि यूपीआई इकोसिस्टम तेजी से अधिक सुरक्षित बन रहा है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Multibagger Stock: 8 दिन, 8 अपर सर्किट! सालभर में 1120% उछला, जानें कैसे यह स्टॉक बना रहा निवेशकों को करोड़पति?
- ICICI Prudential AMC IPO: लिस्टिंग के पहले ग्रे मार्केट ने चला दिया ‘मास्टर स्ट्रोक’, 400 रुपये के पार हुआ GMP! निवेशक हुए हैरान
- ChatGPT का नया टूल, अब आपके लिए बनाएगा कई फोटो एक साथ, जानिए GPT Image 1.5 की चुपके वाली ट्रिक!

Facebook



