(iPhone 16 Price Drop, Image Credit: apple.com)
iPhone 16 Price Drop: कंपनी ने भारत में iPhone 16 और iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत में 10,000 रुपये तक की कटौती कर दी है। यह कदम उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है जो प्रीमियम फीचर्स वाला iPhone अब कम कीमत में खरीदना चाहते हैं। नए दम से iPhone खरीदना पहले से ज्यादा किफायती हो गया है।
iPhone 16 Price Drop: Apple ने भारत में iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने के साथ ही अपने पुराने मॉडल iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। कंपनी ने इन दोनों मॉडल की शुरुआती कीमत में 10,000 रुपये तक की कमी की है, जिससे अब यूजर्स को प्रीमियम iPhone फीचर्स बहुत कम कीमत पर मिल रहे हैं।
Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट की गई नई प्राइस लिस्ट के मुताबिक:
iPhone 16 (128GB) वाला स्मार्टफोन अब 79,900 रुपये की बजाय 69,900 रुपये में उपलब्ध है।
iPhone 16 Plus (128GB)वाला स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये से घटाकर 79,900 रुपये कर दी है।
यह शानदार डिस्काउंट उन ग्राहकों के लिए बहुत ही खास है जो फ्लैगशिप iPhone अनुभव को कम बजट में खरीदना चाहते हैं।
वहीं, अगर डिस्प्ले को बात करें तो iPhone 16 में 6.1-इंच और iPhone 16 Plus में 6.7-इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में True Tone, HDR10 और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है, जिससे बेहतर रंग और कॉन्ट्रास्ट मिलता है। यदि डिजाइन की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में Aerospace-grade एल्यूमिनियम फ्रेम और Ceramic Shield फ्रंट दिया गया है, जिससे ये अधिक टिकाऊ बन जाता है।
दोनों iPhone मॉडल्स में A16 Bionic प्रोसेसर दिया गया है, जो तेज और जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है। Apple Intelligence सपोर्ट के चलते इसमें स्मार्ट AI फीचर्स जैसे फोटो एडिटिंग, प्रेडिक्टिव टाइपिंग और इंटेलिजेंट Siri का एक्सपीरियंस मिलता है।
iPhone 16 सीरीज में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। मेन कैमरा लो-लाइट में बेहतर परफॉर्मेंस देता है, वहीं अल्ट्रा-वाइड लेंस वाइड एंगल फोटो खींचने में काफी मदद करता है। नाइट मोड, Deep Fusion, Smart HDR 4 और फ्रंट TrueDepth कैमरा Face ID के साथ आता है।
iPhone 16 में 20 घंटे और iPhone 16 Plus में 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक बैकअप मिलता है। दोनों डिवाइसेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं और सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती हैं। साथ ही इनमें MagSafe वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।