Meta AI Glasses: लॉन्च हुआ AI स्मार्ट चश्मा! इन-बिल्ट डिस्प्ले, वॉयस असिस्टेंट, मैसेजिंग और हैंड जेस्चर कंट्रोल! जानिए कीमत और फीचर्स

Meta ने Meta Connect इवेंट में Meta AI Glasses पेश किए हैं, जो Ray-Ban के साथ पार्टनरशिप में बने हैं। इनमें डिस्प्ले स्क्रीन, न्यूरल रिस्टबैंड और AI असिस्टेंट जैसे फीचर्स हैं। यूजर्स अब फोन निकाले बिना ही कई काम कर सकेंगे।

  •  
  • Publish Date - September 18, 2025 / 01:29 PM IST,
    Updated On - September 18, 2025 / 01:47 PM IST

Meta AI Glasses / Image Source: Meta AI

HIGHLIGHTS
  • Meta ने इन-बिल्ट डिस्प्ले वाले स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च किए।
  • Ray-Ban के साथ मिलकर बने ये Meta AI Glasses

Meta AI Glasses:- Meta ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक और बड़ा कदम बढ़ा दिया है। 17 सितंबर 2025 को हुए Meta Connect इवेंट में कंपनी ने Meta AI Glasses को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया। ये Meta AI Glasses, जो Ray-Ban ब्रांड के साथ मिलकर बनाए गए हैं, अब तक के स्मार्ट ग्लासेस से काफी अलग हैं। इनमें इन-बिल्ट डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है, जो यूजर्स को स्मार्टफोन की कई सुविधाएं सीधे चश्मे पर उपलब्ध कराती है। चाहे नोटिफिकेशन चेक करना हो, मैसेज का जवाब देना हो या फिर म्यूजिक कंट्रोल करना हो सब कुछ बिना फोन निकाले हो जाएगा।

Meta के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर एंड्र्यू बोस्वर्थ ने इवेंट के दौरान कहा कि Meta AI Glasses से यूजर्स अपने फोन को जेब में रखकर पूरा दिन बिता सकेंगे। बार-बार फोन निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये चश्मे न सिर्फ टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने वालों के लिए भी गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं।

Meta AI Glasses में क्या है खास? इन-बिल्ट डिस्प्ले की ताकत

Meta एआई Glasses की सबसे बड़ी खासियत इसका इन-बिल्ट डिस्प्ले है। पहले के स्मार्ट ग्लासेस में कैमरा और स्पीकर तो थे, लेकिन स्क्रीन की कमी से यूजर्स को फोन पर निर्भर रहना पड़ता था। अब ये समस्या हल हो गई है। दाएं तरफ के लेंस पर एक छोटी लेकिन प्रभावी स्क्रीन दी गई है, जो 20 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू देती है। इसका रेजोल्यूशन 600 x 600 पिक्सल है और ब्राइटनेस 30 से 5,000 निट्स तक एडजस्ट हो सकती है। इससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखेगी।

इस डिस्प्ले पर आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं, टेक्स्ट मैसेज पढ़ सकते हैं, गूगल मैप्स से नेविगेशन कर सकते हैं। यहां तक कि वीडियो कॉल के दौरान सामने वाले को देख भी सकते हैं। Meta AI Glasses में 12MP का कैमरा भी लगा है, जो व्यूफाइंडर का काम करता है। फोटो क्लिक करने या वीडियो रिकॉर्ड करने में आसानी होगी। बैटरी लाइफ की बात करें तो एक चार्ज पर 6 घंटे तक चलते हैं, और साथ में मिलने वाला चार्जिंग केस 4 अतिरिक्त चार्ज देता है। कुल मिलाकर, ये चश्मे स्मार्टफोन का एक मिनी वर्जन लगते हैं।

स्मार्टफोन जैसे फीचर्स Meta AI Glasses पर

Meta AI Glasses से आप कई ऐसे काम कर पाएंगे जो आमतौर पर स्मार्टफोन पर करते हैं। उदाहरण के लिए:

  • नोटिफिकेशन मैनेजमेंट: फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सऐप या इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन सीधे स्क्रीन पर आ जाएंगे। मैसेज पढ़कर वॉयस या टेक्स्ट से रिप्लाई कर सकते हैं।
  • म्यूजिक कंट्रोल: स्पॉटिफाई जैसे ऐप्स को सपोर्ट करते हैं। प्ले, पॉज, वॉल्यूम एडजस्ट सब आसान।
  • नेविगेशन और मैप्स: गूगल मैप्स इंटीग्रेशन से रास्ता देखना सरल हो जाएगा। पैदल चलते हुए डायरेक्शन मिलेंगे।
  • वीडियो कॉलिंग: वीडियो कॉल के दौरान अपना कैमरा एंगल एडजस्ट कर सकते हैं। सामने वाले को रियल-टाइम व्यू दिखेगा।
  • AI असिस्टेंट: Meta AI से सवाल पूछें, जैसे मौसम की जानकारी या रेसिपी। लाइव कैप्शन फीचर से बोले गए शब्द रियल-टाइम में टेक्स्ट में बदल जाएंगे  खासकर सुनने में दिक्कत वाले यूजर्स के लिए उपयोगी।

इस साल के अंत तक इंस्टाग्राम रील्स देखने का फीचर भी ऐड हो जाएगा। शुरुआत में डायरेक्ट मैसेज सपोर्ट होगा। ये फीचर्स Meta AI Glasses को एक वर्सटाइल डिवाइस बनाते हैं।

कंट्रोल कैसे करें? रिस्टबैंड और हैंड जेस्चर का जादू

Meta AI Glasses को कंट्रोल करने का तरीका भी अनोखा है। फ्रेम पर स्वाइप तो कर सकते हैं, लेकिन मुख्य कंट्रोल न्यूरल रिस्टबैंड से होता है। ये रिस्टबैंड कलाई पर पहनना पड़ता है और ये आपके हाथ के मसल सिग्नल्स को पढ़ता है। इससे हवा में जेस्चर करके चीजें कंट्रोल हो जाती हैं।

  1. सेलेक्शन: अंगूठे और इंडेक्स फिंगर को पिंच करके आइटम चुनें।
  2. स्क्रॉलिंग: अंगूठे को हाथ पर स्लाइड करके मेनू बदलें।
  3. AI एक्टिवेशन: अंगूठे को दो बार टैप करें।
  4. वॉल्यूम कंट्रोल: हवा में हाथ घुमाकर आवाज तेज-धीमी करें।

रिस्टबैंड की बैटरी 18 घंटे तक चलती है। साल के अंत तक हवा में लिखकर मैसेज भेजने का फीचर भी आएगा। ये टेक्नोलॉजी Meta की ओरिजिनल EMG (Electromyography) पर आधारित है, जो वायरलेस कंट्रोल को रियल बनाती है।

Meta AI Glasses के स्पेसिफिकेशंस

Meta AI Glasses के टेक्निकल डिटेल्स जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देखें:

फीचर स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 20° FOV, 600×600 पिक्सल, 30-5000 निट्स
कैमरा 12MP
बैटरी लाइफ 6 घंटे (चश्मा), 18 घंटे (रिस्टबैंड)
चार्जिंग केस 4 अतिरिक्त चार्ज
कनेक्टिविटी ब्लूटूथ, वाई-फाई
सपोर्टेड ऐप्स मैसेंजर, व्हाट्सऐप, स्पॉटिफाई, इंस्टाग्राम (DM)
वजन लगभग 50 ग्राम (अनुमानित)
कलर्स और साइज दो कलर, दो साइज

ये स्पेसिफिकेशंस Meta AI Glasses को लाइटवेट और यूजर-फ्रेंडली बनाते हैं। Ray-Ban के स्टाइलिश डिजाइन से ये चश्मे फैशनेबल भी लगते हैं।

कीमत

Meta AI Glasses की कीमत 799 डॉलर (लगभग 67,000 रुपये) रखी गई है। इसमें रिस्टबैंड भी शामिल है। कंपनी ने बिना डिस्प्ले वाले मॉडल भी लॉन्च किए हैं, जो सस्ते हो सकते हैं। सेल 30 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएगी। दो साइज और दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे। भारत में उपलब्धता की अभी आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन Meta के पिछले प्रोडक्ट्स को देखते हुए जल्द ही आ सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-