Phone Fell in Water: आपका स्मार्टफोन पानी में गिर गया? घर पर करें ये आसान तरीका और पैसे के साथ-साथ बचाएं अपना फोन!

Phone Fell in Water: फोन पानी में गिरने पर तुरंत सही कदम उठाने से महंगे रिपेयर से बचा जा सकता है। इसे रोकने के लिए कुछ आसान उपाय अपनाएं, जैसे पावर बंद करना, सुखाना और सुरक्षित स्थान पर रखना, जिससे स्मार्टफोन जल्दी ठीक हो जाए।

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 01:21 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 01:23 PM IST

(Phone Fell in Water What to do/ Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • पानी में गिरते ही फोन तुरंत पावर ऑफ करें।
  • चार्जर और एक्सेसरी तुरंत निकाल दें।
  • फोन को सूखी और हवादार जगह पर रखें।

Phone Fell in Water: आजकल स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन चुकी है। लेकिन थोड़ी सी लावरवाही से यह पानी में गिर (Phone Fell in Water) सकता है और खराब हो सकता है. पानी में गिरते ही फोन बंद होना, स्क्रीन ब्लैक होना या चार्ज ना होना आम समस्याएं हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि तुरंत सही कदम उठाया जाए, जिससे महंगे रिपेयर से बचा जा सके।

फोन पानी में गिर जाए तो क्या करें? (Phone Fell in Water What to do)

जैसे ही आपका फोन पानी में गिरे (Phone Fell in Water) सबसे पहले उसे तुरंत बाहर निकालें। अगर फोन ऑन है तो तुरंत पावर ऑफ कर दें। साथ ही चार्जर, ईयरफोन या कोई भी एक्सेसरी हटा दें। पावर ऑफ करने से फोन के अंदरूनी सर्किट को शॉर्ट सर्किट का खतरा कम होता है।

फोन को सुखाने का सही तरीका (Phone Fell in Water How to Dry)

फोन के बाहर के पानी को साफ कपड़े या टिशू से पोंछें। इसके बाद फोन को हवादार और सूखी जगह पर रखें। हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि तेज गर्म हवा से फोन के अंदर के पार्ट्स खराब होने के चांस ज्यादा होते हैं। फोन को सीधे धूप में रखने से भी बचें।

चावल में फोन रखने का तरीका (Phone Fell in Water How Long to Keep in Rice)

कई लोग गीले फोन को चावल में डालने की सलाह देते हैं। चावल नमी सोखने में मदद करता है, लेकिन यह पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। हल्के पानी में भी यह अस्थायी उपाय बन सकता है। ज्यादा देर पानी में रहने वाले फोन के लिए अन्य सुरक्षित उपाय अपनाना जरूरी है।

चार्जिंग में रखें सावधानी (Be Careful While Charging)

फोन सूखने के बाद भी तुरंत चार्ज न करें। कम से कम 24 से 48 घंटे तक फोन को चार्जिंग से दूर रखें। अगर फोन में नमी बची होगी और चार्ज किया गया, तो बैटरी और मदरबोर्ड खराब हो सकते हैं। चार्जिंग से पहले सुनिश्चित कर लें कि फोन पूरी तरह सूख चुका है।

कब जाएं सर्विस सेंटर (When to Go To Service Center)

अगर फोन ऑन नहीं हो रहा, स्क्रीन में दाग है, कैमरा या स्पीकर ठीक से काम नहीं कर रहा तो सर्विस सेंटर जाएं। पानी से खराब हुए फोन (Phone Fell in Water) में अंदरूनी जंग धीरे-धीरे बढ़ती है। प्रोफेशनल जांच से ही सही समाधान मिलता है और फोन को पूरी तरह खराब होने से बचाया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:

फोन पानी में गिरने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए?

तुरंत फोन को बाहर निकालें और पावर ऑफ कर दें। चार्जर और एक्सेसरी हटा दें।

फोन को सुखाने का सबसे सुरक्षित तरीका क्या है?

फोन को कपड़े या टिशू से पोंछकर हवादार और सूखी जगह पर रखें। सीधे धूप या हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें।

क्या फोन को चावल में डालना सही उपाय है?

हल्के पानी में चावल अस्थायी उपाय हो सकता है, लेकिन यह पूरी तरह सुरक्षित नहीं है।

फोन सूखने के बाद तुरंत चार्ज कर सकते हैं?

नहीं, कम से कम 24-48 घंटे तक चार्ज न करें। नमी बची होने पर चार्जिंग से नुकसान हो सकता है।