(Realme GT 8 Pro Launch Date/ Image Credit: Realme)
नई दिल्ली: Realme GT 8 Pro Launch Date: रियलमी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। यह फोन 20 नवंबर को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुकी है। लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने इसके डिस्प्ले, बैटरी और डिजाइन से जुड़ी कुछ अहम जानकारी साझा की है। सबसे खास बात यह है कि फोन डिटैचेबल कैमरा के साथ आएगा, जिससे यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग शेप में कस्टमाइज कर सकेंगे।
Realme GT 8 Pro में 6.79 इंच का 2K रेजॉल्यूशन डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 7,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। यह फोन Diary White और Urban Blue कलर ऑप्शन में आएगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा, जो इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहद पावरफुल बनाएगा। यह फोन प्रीमियम सेगमेंट के यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
कैमरा सेटअप Realme GT 8 Pro की सबसे बड़ी खासियत है। कंपनी ने इसके लिए जापानी इमेजिंग ब्रांड Ricoh के साथ मिलकर काम किया है। फोन में 50MP का Ricoh GR सर्टिफाइड प्राइमरी कैमरा, 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा। यह सेटअप 4K वीडियो को 120fps और 8K वीडियो को 30fps पर रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। वहीं अगर बैटरी की बात करें तो इसमें 7000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
भारतीय बाजार में Realme GT 8 Pro का मुकाबला Vivo X200 FE 5G से होगा। Vivo के इस फोन में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर, 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 6500mAh की बैटरी मिलती है। Vivo X200 FE 5G की कीमत 54,999 रुपये है, जबकि Realme GT 8 Pro की शुरुआती कीमत करीब 60,000 रुपये हो सकती है। दोनों फोन फ्लैगशिप सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने वाले हैं।