(Realme GT 8 Pro, Image Credit: Realme)
नई दिल्ली: Realme GT 8 Pro: अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो रियलमी की ये नई खबर आपके लिए अधिक महत्वपूर्ण हो सकती है। कंपनी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro को भारत में 10 से 20 नवंबर के बीच लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में Qualcomm का लेटेस्ट और पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलने की संभावना है।
रिपोर्ट के अनुसार, Realme GT 8 Pro को भारत में 11 नवंबर को लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, OnePlus भी अपने फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 15 को 13 नवंबर को लॉन्च करने वाला है। ऐसे में Realme भी नवंबर के मध्य तक अपना फोन को पेश कर सकता है। इसके अलावा Realme इस महीने के अंत तक चीन में भी Realme GT 8 और GT 8 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
Realme GT 8 Pro अपने कैमरा फीचर्स के कारण बेहद खास है। यह फोन Ricoh के साथ पार्टनरशिप में विकसित किया गया है और इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो Sony LYT-700 सेंसर पर आधारित है। इसके अलावा फोन में 200 मेगापिक्सल का Samsung HP5 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी होगा, जो तस्वीरों को और भी ज्यादा बेहतर बनाएगा।
इस स्मार्टफोन में दिया जाने वाला Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर इसे पावरफुल और फास्ट बनाएगा। वहीं, Realme GT 8 के स्टैंडर्ड वर्जन में पिछले साल का Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है। यह चिपसेट भी हाई परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
Realme GT 8 Pro की इस लॉन्चिंग से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में खासकर OnePlus और iQOO जैसे ब्रांड्स के साथ कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। कंपनी जल्द ही फोन के बारे में अधिक जानकारी और टीजर जारी कर सकती है।