(Recharge Plans Hike, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: Recharge Plans Hike: टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की तीन बड़ी कंपनियां Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) जल्द ही अपने प्रीपेड और डेटा रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ा सकती हैं। माना जा रहा है कि दिसंबर 2025 से यूजर्स को अपने मोबाइल रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।
हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियां अपने मोबाइल डेटा और टॉकटाइम प्लान्स की कीमतों में 10 से 12 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकती हैं। यानी, जो यूजर फिलहाल 199 रुपये या 899 रुपये में रिचार्ज करा रहे हैं, उन्हें अगले महीने से इन्हीं प्लान्स के लिए 219 रुपये से 999 रुपये तक भुगतान करना पड़ सकता है। 84 दिन की वैलिडिटी वाला 2GB डेली डेटा प्लान, जिसकी मौजूदा कीमत 849-899 रुपये के बीच है, वह बढ़कर 949-999 रुपये तक पहुंच सकता है। इसी तरह 199 रुपये वाला बेसिक प्लान भी बढ़कर लगभग 219 रुपये हो सकता है।
कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि टैरिफ में यह बढ़ोतरी 1 दिसंबर 2025 से लागू हो सकती है। हालांकि अभी तक Airtel, Jio या Vi की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि कंपनियां शुरुआत में कुछ चुनिंदा शहरों या सीमित प्लान्स पर नई दरें लागू करें और बाद में इन्हें पूरे देश में लागू किया जाए।
अगर ये रिपोर्ट्स सच साबित होती हैं, तो दिसंबर से मोबाइल यूजर्स की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। हर महीने रिचार्ज कराने वालों को अपने खर्चों में थोड़ा इजाफा करना पड़ सकता है। ऐसे में विशेषज्ञों का सुझाव है कि जो यूजर लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स लेना चाहते हैं, वे दिसंबर से पहले एडवांस रिचार्ज करा सकते हैं, ताकि कुछ महीनों तक पुराने रेट्स का फायदा मिल सके।