(Black Friday Sale 2025 / Image Credit: Amazon)
नई दिल्ली: Black Friday Sale 2025: फ्लिपकार्ट और अमेजन पर इन दिनों ब्लैक फ्राइड सेल चल रही है। इस दौरान कस्टमर्स को Samsung Galaxy S25 Ultra सहित लेटेस्ट एंड्रायड स्मार्टफोन पर सबसे बड़े ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं। अगर आप Galaxy S25 Ultra में अपग्रेड करने का सोच रहे हैं, तो यह सही मौका हो सकता है। दोनों प्लेटफॉर्म पर सभी ऑफर्स लागू करने के बाद डिवाइस पर 20 हजार से 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
Samsung ने इस फोन को इस साल की शुरुआत में लगभग 1,29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। फोन में प्रीमियम डिजाइन, क्वाड कैमरा सेटअप, AMOLED डिस्प्ले और S Pen सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। लेकिन सवाल यह है कि इस समय S25 Ultra सबसे कम कीमत पर कहां उपलब्ध है।
फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत में 20,000 रुपये की कटौती के बाद यह 1,09,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट पर Axis और SBI बैंक कार्ड के इस्तेमाल से अतिरिक्त 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलता है। इसका मतलब है कि फोन आप लगभग 1,05,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
वहीं, अमेजन ने और भी आकर्षक ऑफर पेश किया है। यहां से आप S25 Ultra केवल 1,05,000 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये और Federal Bank क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के जरिए 3,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है।
S25 Ultra में 6.9 इंच का QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद विजुअल्स देता है। फोन में पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट है और 12GB तक रैम के साथ 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और यह 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए यह पर्याप्त है।
S25 Ultra का कैमरा सेटअप काफी प्रभावशाली है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का 5x ऑप्टिकल जूम टेलीफोटो लेंस शामिल है। इसके अलावा, एक अतिरिक्त 10MP का 3x टेलीफोटो कैमरा भी है। फ्रंट कैमरा 12MP का है, जो शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए उपयुक्त है।